1. Home
  2. Auto

खरीदना चाहते हैं नई Himalayan 450 जान लें फाइनेंस प्लान की डिटेल्स, EMI भी नहीं अखरेगी

Royal Enfield Himalayan 450 finance plan details : खरीदना चाहते हैं नई Himalayan 450 जान लें फाइनेंस प्लान की डिटेल्स, EMI भी नहीं अखरेगी 
Royal Enfield Himalayan 450 : रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) बाइक को खरीदने के लिए बैंक 2,87,579 रुपये का लोन ऑफर कर रही है। यह लोन 6 प्रतिशत की ब्याज दर और 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए दिया जा रहा है।

Haryana News Post, (नई दिल्ली) Royal Enfield Himalayan 450: देश के प्रीमियम टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद एडवेंचर बाइक को अपने पॉवरफुल इंजन और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। अगर आपको एडवेंचर राइडिंग पसंद है तो इस सेगमेंट की बाइक आपके लिए एकदम उपयुक्त साबित हो सकती हैं। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम इस सेगमेंट की एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे। जिसे लेकर बरे ही आसानी से हिमाचल और लद्दाख जैसी जगहों पर जाया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) कंपनी की आकर्षक लुक वाली एडवेंचर बाइक है। जिसे कंपनी ने 2,69,000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इसकी ऑन रोड कीमत 3,12,579 रुपये तक जाती है। अगर आपकी योजना इस बाइक को खरीदने की है। लेकिन बजट कम है। तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।

Royal Enfield Himalayan 450 पावरट्रेन

कंपनी की इस एडवेंचर बाइक में 452 सीसी का दमदार इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 40.02 Ps की अधिकतम पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें आपको बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं कंपनी दावा करती है कि इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 31 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है।

Royal Enfield Himalayan 450 फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) बाइक को खरीदने के लिए बैंक 2,87,579 रुपये का लोन ऑफर कर रही है। यह लोन 6 प्रतिशत की ब्याज दर और 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए दिया जा रहा है।

लोन के मिल जाने के बाद 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी को देकर इस बाइक को खरीद सकते हैं। वहीं लोन की पेमेंट हर महीनें 8,749 रुपये की मंथली ईएमआई देकर कर सकते हैं।

PM Kisan e-KYC : पीएम किसान का पैसा नहीं मिल तो अभी के अभी यहां करें कॉन्टैक्ट


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।