1. Home
  2. Auto

Tata Safari Facelift : सामने आई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमतें, यहाँ देखें सभी वैरिएंट के रेट्स

सामने आई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की कीमतें, यहाँ देखें सभी वैरिएंट के रेट्स
Tata Harrier Facelift : इंटीरियर के टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसमें 10.25-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़े टाटा लोगो के साथ एक नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड की चौड़ाई को कवर करने वाली एंट्री एंबिएंट लाइटिंग मिलती है। 

Tata Safari Facelift : टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम SUVs हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Tata Safari) के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है।

कंपनी की इन SUV को आप 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

ग्राहकों को इसके लिए कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। या फिर वो घर बैठे ऑनलाइन भी इन्हें बुक कर सकते हैं।

फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमतों का अनाउंस नहीं किया है, लेकिन v3cars ने हैरियर की एक्सपेक्टेड कीमतों का खुलासा किया है।

बता दें कि कंपनी ने अपने X प्लेटफॉर्म से इन दोनों SUVs के टीजर भी जारी किए हैं, जिसमें कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की हल्की झलक दिख रही है।

हैरियर और सफारी का इंजन पावरट्रेन

इसमें 2.0L 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा। यह 170ps की अधिकतम पावर आउटपुट और 350nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसे 6-स्पीड MT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT से जोड़ा जाएगा। टाटा के पास पाइपलाइन में एक नया DI पेट्रोल इंजन और हैरियर का एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी है।

टीजर वीडियो के माध्यम से इसकी 5 डिटेल्स सामने आई हैं।

Also Read : लॉन्च होगी नई SUV Mahindra Bolero, पहले 500 ग्राहकों को कंपनी देगी ये खास ऑफर

Also Read : NISSAN Magnite : लांच हुआ पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट का नया एडिशन, देखने को मिलेगी डार्क थीम

हैरियर और सफारी का इंटीरियर अपडेट 

इंटीरियर के टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसमें 10.25-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़े टाटा लोगो के साथ एक नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड की चौड़ाई को कवर करने वाली एंट्री एंबिएंट लाइटिंग मिलती है।

वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस के साथ 12.3 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

हैरियर और सफारी में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल 

इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलने वाला 12.3 इंच का बड़ा यूनिट मिल सकता है।

हैरियर और सफारी का प्रीमियम डैशबोर्ड अपडेट

2024 टाटा हैरियर और सफारी में डैशबोर्ड का लेआउट बरकरार रहेगा, लेकिन नकली लकड़ी के ट्रिम के स्थान पर एक नया ग्लास पैनल होगा। इसमें ज्यादा प्रीमियम लेदर फिनिश मिलेगा।

हैरियर और सफारी में नया सेंटर कंसोल 

अपडेटेड नेक्सन और नेक्सन ईवी की तरह ही टॉगल स्विच के साथ टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल भी उपलब्ध होंगे। नए सेंटर कंसोल में एक नया रोटरी ड्राइव सेलेक्टर और एक नया गियर लीवर है।

हैरियर और सफारी में कई विज़ुअल अपडेट

दोनों एसयूवी के फ्रंट फेसिया में महत्वपूर्ण अपडेट हुए हैं और वे हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी इंस्पायर हैं। प्रत्येक मॉडल में खास अपील है।

Husband को Karwa Chauth पर भेजें Message और कहें- ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना, करवा चौथ की शुभकामनाएं

इस Karwa Chauth को अपने Friends को भेजें ये सुंदर Messages Wishes और दोस्‍त भी कहेंगे हैप्‍पी करवा चौथ

Karwa Chauth पर दोस्‍तों को भेजें Wishes और Messages साथ ही Couples को दें करवा चौथ की बधाई


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।