Grazia Fashion Awards 2025: ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स में Urfi Javed ने मेटगाला स्टाइल में ढाया कहर, पिंक कार्पेट पर छाईं

Grazia Fashion Awards 2025 Urfi Javed New Look photos: टीवी की सुपरस्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बिंदास अंदाज और शानदार एक्टिंग से हमेशा फैंस के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन उनकी असली पहचान है उनका अनोखा फैशन सेंस, जो हर बार सुर्खियां बटोरता है।
Grazia Fashion Awards 2025 में Urfi Javed ने ढाया कहर
उर्फी का स्टाइल ऐसा है कि लोग अक्सर कहते हैं कि वो मेटगाला जैसे इंटरनेशनल इवेंट की शान बन सकती हैं। बीती रात मुंबई में हुए ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 (Grazia Fashion Awards 2025) में उर्फी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं। अपने नए अवतार के साथ उन्होंने पिंक कार्पेट पर कदम रखते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
उर्फी जावेद ने गाउन में एंट्री की
इस खास मौके पर उर्फी जावेद ने एक चमकदार गाउन में एंट्री की, जिसे मशहूर डिजाइनर अक्षत बंसल ने तैयार किया था। ये गाउन इतना स्टाइलिश था कि उर्फी का लुक देख हर कोई हैरान रह गया। पिंक कार्पेट पर उनकी मौजूदगी ने न सिर्फ लाइमलाइट छीन ली, बल्कि उनकी बातचीत ने भी लोगों का दिल जीत लिया।
अपने लुक के बारे में उर्फी ने कहा, "ये गाउन मुझे मेटगाला जैसी फीलिंग दे रहा है। अक्षत बंसल कमाल के डिजाइनर हैं, और मुझे उनसे बेहद प्यार है। ये लुक सचमुच मेटगाला के लायक है। पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं मेटगाला में हूं।"
ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में भी सवाल
ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 में उर्फी जावेद से उनके ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में भी सवाल हुआ। इस पर एक्ट्रेस ने बड़े ही देसी अंदाज में जवाब दिया, "पिंक कार्पेट पर चमकने से पहले बस एक ब्लोटिंग पेपर ले लो और चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल हटा दो। कैमरे में ऑयली चेहरा बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।" उनकी ये सादगी भरी सलाह फैंस को खूब पसंद आई। उर्फी जावेद का ये स्टाइलिश लुक और उनकी बेबाकी एक बार फिर साबित करती है कि वो फैशन और एंटरटेनमेंट की दुनिया की चमकती सितारा हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।