1. Home
  2. Bollywood

Surbhi Jyoti को Khatron Ke Khiladi 15 का ऑफर, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी!

Surbhi Jyoti को Khatron Ke Khiladi 15 का ऑफर, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी!
Khatron Ke Khiladi 15 news: 'खतरों के खिलाड़ी 15' में सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) की एंट्री की चर्चा जोरों पर है। रोहित शेट्टी के इस टीवी रियलिटी शो में नागिन एक्ट्रेस का कमबैक फैंस के लिए रोमांचक होगा। मेकर्स से बातचीत जारी, टीआरपी बढ़ने की उम्मीद। अविनाश मिश्रा, हितेश भारद्वाज को भी ऑफर, मोहसिन खान-ईशा सिंह ने ठुकराया।

Khatron Ke Khiladi 15 Surbhi Jyoti approachs for Rohit Shetty upcoming show tv: टीवी का सबसे रोमांचक रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' हर बार दर्शकों के दिलों में खौफ और उत्साह का तड़का लगाने में कामयाब रहा है। रोहित शेट्टी के इस चर्चित शो का नया सीजन, यानी 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15), जल्द ही छोटे पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है।

इस बार मेकर्स ने कई मशहूर टीवी सितारों से संपर्क साधा है, जिनमें अविनाश मिश्रा और 'गुम है किसी के प्यार में' के हितेश भारद्वाज जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, कुछ सितारों ने इस रोमांचक सफर का हिस्सा बनने से मना कर दिया, जिसमें मोहसिन खान और ईशा सिंह का नाम सामने आया है।

Surbhi Jyoti को Khatron Ke Khiladi 15 का ऑफर

इन सबके बीच एक नया ट्विस्ट तब आया, जब खबर उड़ी कि एकता कपूर की पॉपुलर 'नागिन' सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) को 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है। टेलीविजन इंडस्ट्री के भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मेकर्स सुरभि को अपने इस धमाकेदार शो में देखना चाहते हैं। सुरभि ज्योति और शो के निर्माताओं के बीच बातचीत का दौर जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है। न तो सुरभि ने और न ही 'खतरों के खिलाड़ी 15' की टीम ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है।

'खतरों के खिलाड़ी 15' में सुरभि ज्योति की एंट्री

गौरतलब है कि सुरभि ज्योति को पहले भी 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर मिल चुका है, मगर किसी कारणवश वो शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। अगर इस बार वो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में अपनी अदाओं और हिम्मत का जलवा दिखाती हैं, तो ये न सिर्फ उनका टीवी पर शानदार कमबैक होगा, बल्कि शो की लोकप्रियता और टीआरपी को भी नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या उनकी फेवरेट 'नागिन' इस बार खतरों से टक्कर लेती नजर आएगी। 

Neelkamal Singh और सनी लियोन की जोड़ी ने मचाया धमाल, Ladki Deewani Bhojpuri Song ने कुछ ही घंटों में मचाई धूम


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub