RSSB Exam Calendar: राजस्थान में होगी बम्पर भर्ती, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने की घोषणा

RSSB Exam Calendar announced for recruitment in Rajasthan: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी, जेल प्रहरी और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए 7 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/news पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
RSSB Exam Calendar मिली खुशखबरी
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, पटवारी भर्ती परीक्षा 11 मई 2025 को होगी। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को होगी। इसके बाद जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा 18 अप्रैल 2025 को होगी। अभ्यर्थी अन्य परीक्षाओं के विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा तिथियां
* स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-2 संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए टाइपिंग टेस्ट 19 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
* ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 02 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
* सोशल वर्कर भर्ती परीक्षा भी 02 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
* हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर भर्ती परीक्षा 03 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
* सीनियर काउंसलर भर्ती परीक्षा 03 जून 2025 को होगी।
* डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 04 जून 2025 को होगी।
* फार्मा असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 05 जून 2025 को होगी। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा 05 जून 2025 को होगी।
* सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 06 जून 2025 को होगी।
* नर्स भर्ती परीक्षा 06 जून 2025 को होगी।
* पब्लिक हेल्थ केयर नर्स भर्ती परीक्षा 08 जून 2025 को होगी।
* नर्सिंग ट्रेनर परीक्षा 08 जून 2025 को होगी।
RSSB Exam Calendar: बोर्ड द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि कानूनी, प्रशासनिक और अन्य अपरिहार्य कारणों के अलावा, दी गई तिथि को या उससे पहले मेरिट सूची जारी करने का प्रयास किया जाएगा। यदि किसी परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम है, तो परीक्षा मोड को ऑफलाइन से ऑनलाइन / सीबीटी में बदला जा सकता है।
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 11 मार्च 2025
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।