1. Home
  2. Corona Virus

Corona Virus: कई दिन से बुखार न उतरने पर जरूरी नहीं आप कोरोन पॉजिटिव हैं

Corona Virus: कई दिन से बुखार न उतरने पर जरूरी नहीं आप कोरोन पॉजिटिव हैं

H3N2 Virus: साधारण फ्लू जैसे लक्षणों के साथ लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन हफ्ते भर तक लोगों का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। डॉक्टर कोरोना वायरस का टेस्ट करवा रहे हैं तो निकल रही नई बीमारी। इन वायरस का नाम है H3N2।

नई दिल्ली। Corona Virus: अगर आपको कई दिन से बुखार है और  आप समझ रहे हैं कि यह कोरोना है तो यह आपकी भूल भी हो सकती है। कड़ाके की ठंड के बीच विशेषकर दिल्ली-एनसीआर सहित समूचे उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों में इन दिनों रोज वायरल बुखार के कई मामले सामने आ रहे हैं। लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि सभी को कोरोना नहीं है। 

ये भी पढ़ें: फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट किया अनिवार्य, टीम में वापसी के लिए चोटिल खिलाड़ियों को देना होगा DEXA टेस्ट

सुबह से ही ओपीडी में लग जाती हैं कतारें 

अस्पतालों की ओपीडी में सुबह से ही कतारें लग जाती हैं। साधारण फ्लू जैसे लक्षणों के साथ भी लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन सप्ताह तक लोगों का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। उधर डॉक्टर ऐसे मरीजों का कोरोना का टेस्ट करवा रहे हैं तो उनमें एच3एन2 वायरस निकल रहा है। खासतौर पर बच्चों व बुजुर्गों को यह वायरस अपना शिकार बना रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्ययी टीम का ऐलान, 4 स्पिनर्स के साथ भारत आएगी ऑस्ट्रेलिया

कोरोना जैसा है एच3एन2 का टेस्ट 

टेस्टिंग लैब में देखा जा रहा है कि वायरस के टेस्ट के लिए आ रहे 10 में से छह सैंपल में एच3एन2 पॉजिटिव मिल रहे हैं। एक लैब के मालिक के मुताबिक डॉक्टर भी कोविड से कंफ्यूज होकर टेस्ट करवा रहे हैं। एक माइक्रोबायोलॉजी एक्सपर्ट का कहना है कि इसका टेस्ट भी कोरोना जैसा ही है। नाक व गले से सैंपल लिया जाता है और 24 घंटे में रिपोर्ट आ जाती है।  

ये भी पढ़ें: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका दूसरे वनडे के दौरान फुटबॉल के दिग्गज पेले को किया जाएगा सम्मानित

इस तरह बरतें सावधानी

-सर्दी में खुद को गर्म रखें। गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे व 50 साल से ऊपर के लोग अपना खास ध्यान रखें। 
-बुखार आने पर पैरासिटामाल ले सकते हैं।  
-अगर बुखार आए तो आराम करें और तरल पदार्थ खाएं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास लगातार दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका, ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जाने के लिए करना होगा इन्तजार

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub