T20 World Cup 2022 में इन दो टीमों में हो सकता है भीषण मुकाबला
नई दिल्ली। World Cup 2022 predictions: क्रिकेट का टी20 वर्ल्ड कप 2022 अगले सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला है। 16 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड के टूनार्मेंट का प्रथम मैच ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेला जाएगा। इस बार के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर पहले से ही भविष्यवाणी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि बहुत से देशों के दिग्गज क्रिकेटर भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर लगातार भविष्यवाणी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने पहले से ही भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जो भी दो टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा। उन दोनों टीमों के बीच कांटेदार फाइनल मैच होने वाला है।
टी20 वर्ल्ड कप आने से पहले ही शुरू हो गई भविष्यवाणी
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिस गेल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होगा। क्रिस गेल ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी वेस्टइंडीज की टीम के नाम होगी। क्रिस गेल से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बातचीत करते हुए जब भारत की दावेदारी के बारे में पूछा गया तो इस बारे में गेल ने कहा, 'टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का दम तो रखती है लेकिन, ट्रॉफी जीतने की उससे भी ज्यादा दावेदार वेस्टइंडीज टीम है। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के मैच ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा।
Read Also : Auto News : ये है भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स
टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूनार्मेंट में 16 टीमें भाग लेकर होगीं आमने सामने
इस बार टी20 वर्ल्ड कप के टूनार्मेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 45 मैच खेले जाने वाले है। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है। इसके बाद भारत, इंग्लैंड, श्रीलंक, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की 1-1 बार ही जीत हो अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। इस बाद के कउउ टी20 वर्ल्ड कप के मैच आॅस्ट्रेलिया की जमीन पर 7 अलग-अलग शहरों में खेले जाने वाले हैं। इन शहरों की जानकारी दें तो इनमें एडिलेड, ब्रिस्बेन, गीलोंग, होबार्ट, पर्थ, मेलबर्न और सिडनी शहर शामिल हैं।
Also Read: Cricket : भारत और साउथ अफ्रीका मैच को लेकर दिल्ली मैट्रो ने लिया बड़ा फैसला
भारत के टी-20 वर्ल्डकप 2022 में कितने होगें मुकाबले
भारत/पाकिस्तान - पहला मैच - 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत/ग्रुप ए रनर-अप - दूसरा मैच - 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत/साउथ अफ्रीका - तीसरा मैच - 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत/बांग्लादेश- चौथा मैच - 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत/ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच - 6 नवंबर (मेलबर्न)
हमारे Telegram चैनल से जुड़ें और पाएं रोचक व पठनीय सामग्री
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।