IND vs BAN 1st Test: पुजारा और गिल की सेंचुरी से जीवंत हो उठा चटोग्राम टेस्ट: सबा करीम

IND vs BAN 1st Test: भारत के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम का कहना है कि चटोग्राम टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पूरी तरह दबदबा रहा। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी लगाकर मैच में जान डाल दी।
आपको याद होगा 2001 का वह कोलकाता टेस्ट जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को फॉलो-ऑन देकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। उसके बाद से 84 बार ऐसा हुआ है कि विभिन्न देशों के कप्तानों ने फॉलो-ऑन न देकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया और विपक्षी टीम को विशाल लक्ष्य दिया। आजकल यह एक ट्रेंड बन गया है।
इन वर्षों में दस से 12 बार ही ऐसा हुआ है कि टीम ने फॉलो-ऑन दिया हो। विराट ने भी आठ बार फॉलो-ऑन न देकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत ने चटोग्राम टेस्ट में बांग्लादेश को फॉलोऑन न देकर कोई गलती नहीं की और न ही इसे भारत की रक्षात्मक सोच कही जा सकती है। चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म में आना अच्छा संकेत है।
इनकी फॉर्म टीम की बल्लेबाजी को और स्थिरता देगी। पहली पारी में हमने असली पुजारा को देखा और दूसरी पारी में पुजारा का एक ऐसा रूप देखने को मिला जो हमने पहले कभी नहीं देखा था। पुजारा की दूसरी पारी से यह साबित हो गया है कि वह टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकते हैं। बेशक इसके लिए उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ही क्यों न करनी पड़े।
कुलदीप ने भी किया प्रभावित: सबा
सबा करीम ने आगे कहा कि गेंदबाज़ों में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी वापसी को यादगार बना दिया। उनकी गेंदबाजी में काफी बदलाव देखने को मिला है। उनका रन-अप पहले से काफी अलग है और इस दौरान उनकी गति बढ़ी है और इन सब बदलावों के साथ उनकी गेंदबाजी बेहतर हुई है।
मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि कुलदीप से दूसरी पारी में आखिर एक ओवर ही क्यों कराया गया। बांग्लादेश की समस्या यह थी कि बांग्लादेश के पास तीन ही गेंदबाज बचे थे और बीच-बीच में लिटन दास से भी गेंदबाजी करानी पड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले कभी गेंदबाज़ी नहीं की।
भारतीय टीम दूसरी पारी में और आक्रामकता से खेली जिससे बांग्लादेश टीम बैकफुट पर आ गई। टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड के तेजी से आगे बढ़ने से बांग्लादेशी टीम इस टेस्ट में बैकफुट पर आ गई है। वहीं यह भी सच है कि तीसरे दिन के इस विकेट में गेंदबाज़ों के लिए कुछ खास मदद नहीं है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश की टीम इस चुनौती के जवाब में कहां तक पहुंच पाती है।
ये भी पढ़ें: Samsung ने अपने सबसे सस्ते 5G फोन को किया और भी सस्ता, जल्दी कीजिए
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप, पत्नी अनुष्का भी कमाई के मामले में पीछे नहीं
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।