1. Home
  2. Cricket

India Squad SL Series: आज होगी श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, बुमराह और जडेजा की हो सकती है वनडे टीम में वापसी

India Squad SL Series: आज होगी श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, बुमराह और जडेजा की हो सकती है वनडे टीम में वापसी

IND vs SL: भारत को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। सूत्रों के अनुसार भारत की सुपरस्टार तिकड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के टी-20 सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। हालांकि तीनों की वनडे सीरीज में वापसी होगी।

India Squad SL Series: चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बर्खास्त चयन समिति आज श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान करेगी। भारत को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है।

सूत्रों के अनुसार भारत की सुपरस्टार तिकड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के टी-20 सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है। हालांकि तीनों की वनडे सीरीज में वापसी होगी। हार्दिक पंड्या टी-20 सीरीज में भारत की टीम की कप्तानी करेंगे।

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद से हार्दिक एनसीए में हैं। इसके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल भी टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं ऋषभ पंत को टी-20 टीम से बाहर किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल, द एशेज, वनडे विश्व कप, जानिये 2023 में होने वाले बड़े मैचों और सीरीज का पूरा शेड्यूल

100 प्रतिशत फिट नहीं हैं रोहित 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोहित अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं और जब चोट की बात आती है तो हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। जडेजा और बुमराह एनसीए में वापस आ गए हैं और वें दोनों ही फिट लग रहे हैं।

अगर वे फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वें श्रीलंका सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन उनके वर्कलोड को देखते हुए यह स्वाभाविक है कि वे वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। टी-20 फिलहाल हमारा फोकस नहीं है।

क्योंकि हमें इस साल वनडे विश्व कप खेलना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे पर चोट लगी थी। जिससे वें पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं।

इसलिए बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती और उन्हें फिट होने के लिए पूरा समय देना चाहती है। फरवरी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें रोहित का होना बहुत जरूरी है। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन के बाद इन 2 टीमों की गेंदबाजी में दिख रही है धार

श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल 

पहला टी-20 
3 जनवरी, मंगलवार (मुंबई)

दूसरा टी-20 
5 जनवरी, गुरूवार (पुणे)

तीसरा टी-20 
7 जनवरी, शनिवार (राजकोट)

पहला वनडे 
10 जनवरी, मंगलवार (गुवाहाटी)

दूसरा वनडे 
12 जनवरी, गुरूवार (कोलकाता)

तीसरा वनडे 
15 जनवरी, रविवार (तिरुवनंतपुरम)

ये भी पढ़ें: आईपीएल की नीलामी में जानिए किसने रचा इतिहास और किन दिग्गजों को नहीं मिला खरीदरार

ये भी पढ़ें: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ने पूरी की अपनी टीमें, सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम करन, जानिये कौन सी टीम में गया कौन सा खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: 74 दिन की बजाय 60 दिन का ही होगा आईपीएल 2023 का शेड्यूल, डब्ल्यूटीसी फाइनल के कारण बीसीसीआई मजबूर

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub