1. Home
  2. Cricket

ICC T20 Player of the Year: आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा

ICC T20 Player of the Year: आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा 

ICC Awards: सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। आईसीसी द्वारा बुधवार को इसका ऐलान किया गया, पिछले साल सूर्या ने ही टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए थे।

ICC T20 Player of the Year: आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को साल 2022 में टी-20 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है। आईसीसी ने साल 2022 के लिए पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का विजेता सूर्यकुमार यादव को चुना है।

साल 2022 में सूर्या ने टी-20 क्रिकेट में अपनी पावर-हिटिंग से हर किसी को प्रभावित किया। सूर्या ने 2022 में 2 टी-20 शतक भी जड़े। सूर्या ने 2022 में खेले 31 टी-20 मैचों में 46.56 के औसत और 187.43 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: पुरुष आईपीएल के बाद Viacom18 ने महिला आईपीएल के भी खरीदे मीडिया अधिकार, 5 वर्षों के लिए 951 करोड़ रुपये किये खर्च

टी-20 अन्तराष्ट्रीय में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले सूर्या दूसरे बल्लेबाज बन गए सूर्या ने 2022 में टी-20 में 68 छक्के लगाए। सूर्या भारतीय टीम के लिए पूरे साल सबसे प्रमुख टी-20 बल्लेबाज रहे।

सूर्या ने 2022 में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए। सूर्या ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान भी शानदार फॉर्म में थे और टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज थे।

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर, आज रांची पहुंचेगी भारत की टी-20 टीम

सूर्या ने इस टूर्नामेंट के दौरान 6 पारियों में 3 अर्द्धशतक लगाए और लगभग 60 की औसत से रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट भी 189.68 का रहा। सूर्या इस समय 890 रेटिंग अंक के साथ एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेन्स टी-20 प्लेयर रैंकिंग में भी शीर्ष पर हैं। 

ये भी पढ़ें: ChatGPT से निपटने के लिए Google ने की खास तैयारी, जल्द लॉन्च करेगा DeepMind, जानिए इसकी खासियतें

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।