IPL 2024: विराट कोहली ने बनाया विराट कीर्तिमान, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

नई दिल्ली, IPL News 2024: कोहली ने यह कीर्तिमा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खास हासिल किया किया। अपने करियर के 377 वे टी-20 मैच में यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया। टी-20 प्रारूप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं बना रखा है। दुनियाभर में ऐसा कारनामा करने वाले 6वें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले 5 और बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 12 हजार रन बना रखे हैं।
दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा
टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में रोहित शर्मा दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के नाम 426 मैचों में 11156 रन हैं। पारियों के हिसाब से बात करें तो विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची मेमं हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि 360वीं टी-20 पारी में प्राप्त की है। विश्वभर के टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने की बात करें तो बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिसगेल का नाम आता है। गेल ने 463 टी-20 मुकाबलों में 14562 रन बना रखे हैं।
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का नाम आता है। उनके नाम 542 मैचों में 13360 रन हैं। तीसरे नंबर ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का नाम आता है, जिन्होंने 660 मैचों में 12900 रन हैं। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के हेल्स का नाम आता है। उन्होंने 449 मैचों में 12319 रन बना रखे हैं। लिस्ट में डेविड वॉर्नर पांचवें पायदान पर हैं, जिनके नाम 370 मैचों में 12065 रन हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) संभावि प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावि प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड, रचिन रवींद्र, डेरियल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली/समीर रिजवी, एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान।
रुतुराज गायकवाड़: आलीशान बंगला, महंगी गाड़ी, जानिए CSK के नए कप्तान की शानदार लाइफस्टाइल
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।