क्या बारिश बिगाड़ेगी CSK और MI के बीच IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले का मजा? जानें चेन्नई का मौसम

चेन्नई सुपर किंग्स ने हमेशा अपनी शानदार स्थिरता से फैंस का दिल जीता है। लगभग हर सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली यह टीम 2024 में थोड़ी लड़खड़ा गई और टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी। अब नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में CSK जोरदार वापसी की तैयारी में है। रवींद्र जडेजा, मोईन अली और दीपक चाहर जैसे सितारे टीम की ताकत होंगे। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस भी पांच खिताबों के साथ शानदार इतिहास रखती है, लेकिन हाल के सीजन उनके लिए मुश्किल भरे रहे। 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम सबसे निचले पायदान पर रही। फिर भी, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा जोश से भरी MI फिर से चैंपियन बनने का सपना देख रही है।
चेन्नई का मौसम: क्या कहती है वेदर रिपोर्ट? (Chennai Weather Forecast CSK vs MI)
यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम भी उनका साथ देगा। चेन्नई की ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन बारिश की संभावना सिर्फ 20% है। यानी बारिश मुकाबले में खलल डालने की बजाय हल्की-फुल्की मेहमान बनकर आ सकती है। आसमान में बादल जरूर रहेंगे, जिससे ओस की संभावना कम होगी। तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि अगर बारिश आए भी, तो जल्दी चली जाए और खेल का रोमांच बरकरार रहे।
CSK और MI की IPL 2025 टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK IPL 2025 Squad): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल।
मुंबई इंडियंस (MI IPL 2025 Squad): हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सूर्यकुमार यादव, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।