Crime News: दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को किया गंजा, गलत काम करवाने का बनाया दबाव

Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दहेज नहीं मिलने पर एक युवक ने पत्नी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसे गंजा कर दिया। इसी के साथ पत्नी पर गलत काम कराने का दबाव भी बनाया। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Crime News: दहेज न मिलने पर एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ चौंकाने वाली हरकत की है। वारदात उत्तर प्रदेश के मेरठ की है। यहां आरोपी युवक ने देहज न मिलने पर पत्नी को पहले नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद उसे गंजा कर दिया।
यही नहीं, आरोपी ने पत्नी पर गलत काम करवाने का दबाव भी बनाया। पीड़ित महिला की शिकायत पर मेरठ पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर
मेरठ के लिसाड़ी गेट की रहने वाली है युवती
युवती मेरठ थानांतर्गत लिसाड़ी गेट की रहने वाली है। उसने अपने पति व सास पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता है और गलत काम करवाने का दबाव भी बनाता है। युवती ने बताया कहा कि जब दहेज नहीं मिला तो उसके पति ने सास की सलाह पर उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसे गंजा कर दिया।
ये भी पढ़ें: 2019 विश्व कप के बाद रोहित और विराट के बीच पड़ गई थी दरार, रवि शास्त्री ने सुलझाया था मामला
पति व सास पर मारपीट करने का भी आरोप
युवती की शादी पांच महीने पहले हुई थी। उसका यह भी आरोप है कि पति और सास दहेज के लिए मारपीट करते हैं। इसी के साथ गलत काम करने का दोनों दबाव बनाते हैं।
बात न मानने पर पति ने अपनी मां के कहने पर एक हफ्ता पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाया और उसे गंजा किया। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति नशा करता है और अपने दोस्तों को भी घर पर लाता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेट विनोद कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पत्नी एंड्रिया हेविट ने लगाया मारपीट का आरोप
सास के कहने पर पति ने बाल काटे : एसपी सिटी
मेरठ एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि युवती ने शिकायत तो की है, लेकिन उसमें नशे की बात नहीं कही गई है। तहरीर में बताया गया है कि उसका पति और सास उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं। महिला के अनुसार सास के कहने पर उसके पति ने उसके बाल काटे हैं। तहरीरी के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।