1. Home
  2. Crime

Gorakhpur Murder: नशे में पहले पत्नी व बच्चों को मार डाला, रातभर की मरहम-पट्टी, सुबह आग लगाकर खुद भी दी जान

Gorakhpur Murder: नशे में पहले पत्नी व बच्चों को मार डाला, रातभर की मरहम-पट्टी, सुबह आग लगाकर खुद भी दी जान  

Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चों को मारकर खुद भी आग लगाकर जान दे दी। आरोपी का नाम इंद्रबहादुर मौर्य है और पत्नी का नाम सुशीला है। इंद्रबहादुर सब्जी बेचने का काम करता था। उसे शराब पीने की भी आदत थी और वह जुआ भी खेलता था।

Gorakhpur Murder: उत्तर प्रदेश से दिल-दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी व दो बच्चों को मार डाला और उसके बाद नशे में ही वह रातभर पत्नी व बच्चों को मरहम-पट्टी करता रहा। जब सुबह नशा उतरा तो खुद भी उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। वारदात  गोरखपुर की है। 

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर

जुआ भी खेलता था पति, अक्सर इसलिए होता है विवाद 

आरोपी का नाम इंद्रबहादुर मौर्य है और पत्नी का नाम सुशीला है। इंद्रबहादुर सब्जी बेचने का काम करता था। उसे शराब पीने की भी आदत है और वह जुआ भी खेलता था। नशे में धुत होकर वह अक्सर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था। इंद्रबहादुर जुआ खेलने के लिए कर्ज भी लेता था और इसी बात पर अक्सर उसका पत्नी से विवाद होता था 

ये भी पढ़ें: 2019 विश्व कप के बाद रोहित और विराट के बीच पड़ गई थी दरार, रवि शास्त्री ने सुलझाया था मामला

चाकू से रेतकर की हत्या 

इंद्रबहादुर का वारदात वाले दिन भी पत्नी से विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद सुशीला अपने दो बच्चों को लेकर सोने चली गई। इसके बाद इंद्रबहादुर ने नशे की हालत में अपने दोनों बच्चों व पत्नी की हत्या चाकू से गला काटकर कर दी।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच देखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी मैच देखने आएंगे भारत

सुबह धुंआ निकलता देख ग्रामीणों ने तोड़ा दरवाजा 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पत्नी व बच्चों की हत्या के बाद इंद्रबहादुर ने पूरी रात नशे में उनकी मरहम पट्टी की। पूरी रात ऐसा करते बीत गई। सुबह होने पर जब इंद्रबहादुर का नशा उतरा

तो उसने अपने शरीर पर तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। सुबह घर से धुंआ निकलता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तब तक पति जिंदा था और तड़प रहा था, पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: अब 4K में होगा आईपीएल का प्रसारण, बीसीसीआई ने Jio को दी हाई वीडियो रिज़ॉल्यूशन में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने की अनुमति

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub