1. Home
  2. Dharam

अगर आप भी खास समस्या से परेशान हैं तो दिवाली पर करें ये टोटके

अगर आप भी खास समस्या से परेशान हैं तो दिवाली पर करें ये टोटके
अगर आप भी किसी खास समस्या से परेशान हैं और अपने जीवन में मां लक्ष्मी का साथ चाहते हैं तो दिवाली की रात जरूर कुछ टोटके करें। बता दें कि ज्योतिष उपायों व तंत्र-मंत्र के लिए Ñदिवाली की रात बेहद खास मानी जाती है। तो दिवाली आ ही रही है

Haryana News Post : Diwali Totka : अगर आप भी किसी खास समस्या से परेशान हैं और अपने जीवन में मां लक्ष्मी का साथ चाहते हैं तो दिवाली की रात जरूर कुछ टोटके करें। बता दें कि ज्योतिष उपायों व तंत्र-मंत्र के लिए दिवाली की रात बेहद खास मानी जाती है। तो दिवाली आ ही रही है और अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप टोटके कर सकते हैं, क्या पता किस्मत चमक जाए।

दिवाली पर होती है मां लक्ष्मी की पूजा


 
दिवाली पर हर कोई धन-दौलत व समृद्धि पाने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करता है, क्योंक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली का दिन बेहद खास होता है। लोग मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए लाखों कोशिश करते हैं, पर फिर भी उन पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती। मान्यता है कि दिवाली के दिन किए गए उपाय व पूजा-पाठ से मां लक्ष्मी बहुत जल्द खुश हो जाती हैं और भक्तों पर वह खूब कृपा बरसाती हैं।  

\

Read Also : Health : हार्ट अटैक और High BP को बुलावा देती हैं ये 5 चीजें, अगर आप लंबी उम्र जीना चाहते हैं तो आज ही इनका सेवन करना बंद कर दें

मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों का ध्यान रखा जाता है

ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक दिवाली पर मां लक्ष्मी की प्रिय चीजों का खास ख्याल रखा जाता है। इस सुअवसर से कुछ दिन पहले से ही लोग घरों की सजावट व साफ-सफाई आदि का काम शुरू कर देते हैं।  घर के मुख्य द्वार पर रंगोली आदि बनाई जाती है, ताकि मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करें और उनका घर में हमेशा वास बना रहे।

धनवान बनने के लिए ये करें उपाय


 

बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगाएं  

Read Also : Health : गर्म पानी या दाल में नींबू डालकर खाना कितना नुकसानदायक, जानिए?

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह जीवन में खूब पैसा कमाए, उसके पास खूब धन दौलत हो, लेकिन कई बार लोगों का भाग्य उसका साथ नहीं देता। ऐसे में अगर आप भी जल्दी धन-दौलत अर्जित करना चाहते हैं, तो दिवाली की शाम बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगा दें। यह करने से व्यक्ति को अचानक पैसा मिलता है। पैसा आने के बाद बरगद के पेड़ की जटा में लगाई गांठ को खोल दें।

यह करने से मिलता है जल्द लाभ

अपनी आमदनी व वेतन बढ़ाने के लिए दिवाली की शाम को दही, सिंदूर व साबुत उड़द को किसी पीपल की जड़ में रखने से बहुत जल्द लाभ होता है। ये चीजे रखने के बाद पीपल पर एक दीपक भी जलाएं।  

समृद्धि के लिए करें ये उपाय, सही तरीके से करें आरती

घर में सुख-समृद्धि बरकरार रहे, इसके लिए दिवाली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी के पास रख लें। ऐसा करने से भी आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।  दिवाली की रात पूजन के बाद मां लक्ष्मी की आरती सही तरीके से करने पर भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। दिवाली की रात पूरे भक्ति भाव से आरती करनी चाहिए। इस दौरान चांदी की कटोरी में कपूर जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती उतारें। ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है और हर काम में कामयाबी भी मिलती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।