1. Home
  2. Dharam

Hast Rekha: अपने हाथों की रेखा से जाने आपना भविष्य, ये है सबसे आसान तरीका!

अपने हाथों की रेखा से जाने आपना भविष्य, ये है सबसे आसान तरीका!
Palmistry in Hindi : जिन लोगों की हथेली चौकोर होती है वो जातक भाग्यशाली होते हैं. ये लोग बाकी से इमानदार होते हैं, दयालु, अनुशासित और निष्ठावान होते हैं. वे अपने जीवन के दूसरे पड़ाव में खूब नाम और पैसा कमाते हैं. 

Palmistry Tips in Hindi: आप भी ये सोचते होंगे के बिना हस्तरेखा विषेश्ज्ञय आप अपने भविष्य को नहीं देख सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप भी अपने भविष्य को देखना चाह रहे हैं तो हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद आपको किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आइए जानते हैं खबर में पूरी जानकारी।

हस्त रेखा से जानें भविष्य 

आपने देखा होगा के हस्तरेखाओं से आप अपने आने वाले समय के बारे में जान सकते हैं. और इनसे हमें पता चलता है कि हमारा भविष्य कितना भाग्यशाली है और आने वाले समय में क्या होने वाला है. धन-दौलत, सम्मान, सफलता, रिश्तों, सेहत के मामले में व्यक्ति का जीवन कैसा रहेगा. हस्तरेखा शास्त्र और सामुद्रिक शास्त्र हथेली की रेखाओं से अपने आने वाले समय के बारे में जानने के लिए सबसे आसान तरीका बताया गया है आइए जानते हैं उसके बारे में।

हाथ की बनावट से पता करें भविष्य

कई बार आपने देखा होगा के किसी का हाथ बेडौला होता है जैसे ज्यादा छोटा, मौटा, ज्यादा पतला, उंगलियां ज्यादा बड़ी या छोटी होती है. अगर आपके हाथ भी ऐसे हैं तो ये ऐसे लोग होते हैं जो अपने आप में मस्त रहते हैं. 

Read Also: Vastu : होते-होते आपके भी बिगड़ जाते हैं काम तो रोज सुबह उठकर अपनाएं ये चार टिप्स

जिन लोगों की हथेली चौकोर होती है वो जातक भाग्यशाली होते हैं. ये लोग बाकी से इमानदार होते हैं, दयालु, अनुशासित और निष्ठावान होते हैं. वे अपने जीवन के दूसरे पड़ाव में खूब नाम और पैसा कमाते हैं. 

अगर आपकी हथेली कलाई के पास से ज्यादा चौडी होती है तो ऐसे लोग अपनी मेहनत से नाम और पैसा कमाते हैं. लेकिन ये लोग हमेशा अपने ही बारे में सोचते हैं. इनमें दूसरों का भला करने की भावना बिल्कुल भी नहीं होती है. 
ऊजन लोगों के हाथ गठीले होते हैं और  उंगलियां उपर की और एभरी हुई होती है नाखुन लंबे होते हैं. ऐसे लोग दार्शनिक होते हैं. इन लोगों में तर्क, ज्ञान, बुद्धिमत्ता बहुत ज्यादा होती है. इन लोगों के मन की बात कोई नहीं जान सकता है. 

Read Also : Vastu Tips : घर में लगा लें मछली की ये तस्वीर, हो जाएंगे अमीर

मुलायम-चिकनी हथेली और पतली-लंबी उंगलियों वाले हाथ को अच्छा हाथ कहा जाता है. ऐसे लोग सपनों में खोए रहते हैं, बड़ी योजनाएं बनाते हैं. उन पर अमल करते हैं. इनमें अच्छी समझ-बूझ होती है. ये जातक सुखी जीवन जीते हैं.

अगर आपकी हथेली समान्य है और किसी भी प्रकार की पतली ,मोटी, लुबी, चौड़ी नहीं होती है तो ये आपके लिए सही बात नहीं है क्योंकि ऐसे लोग दूसरों की बातों में जल्दी आ जाते हैं. और ये अपने काम को जल्दी ही पूरा नहीं कर पाते हैं. यदि उंगलियां सख्त हो तो जातक बड़ा व्यापारी, गायक, चित्रकार, मूर्तिकार, कलाकार आदि हो सकता है.

Laal Mirch ke totke : नौकरी और करोबार में आ रही बाधा को मिनटों में दूर करते हैं लाल मिर्च के ये पांच टोटके

 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।