Vinayaka Chaturthi 2022: आखिरी विनायक चतुर्थी कल, जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
Vinayaka Chaturthi 2022: हिंदू धर्म में हर तिथि को किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है। हर महीने पढ़ने वाले कृष्ण व शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित हैं। चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस वर्ष का आखिरी विनायक चतुर्थी व्रत 26 दिसंबर यानी कल रखा जाएगा। इस व्रत के दिन हमारे देश में चंद्र के दर्शन करने की परंपरा है। चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद ही इस दिन व्रत खोला जाता है।
अलसुबह है पूजा का शुभ मुहूर्त, समापन अगले दिन तड़के
मान्यता है कि चतुर्थी का व्रत रखने पर भगवान गणेश की असीम कृपा प्राप्त होती है। इसी के साथ जीवन के सभी संकट दूर होते हैं व भगवान गणेश व्रती की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक, पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि कल सुबह चार बजकर 51 मिनट से शुरू होकर यह अगले दिन यानी 27 दिसंबर की सुबह एक बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी।
Vastu Tips : घर में लगा लें मछली की ये तस्वीर, हो जाएंगे अमीर
व्रत की पूजा करने का शुभ मुहूर्त
उदया तिथि के मुताबिक विनायक चतुर्थी का व्रत कल रखा जाएगा। व्रत की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर एक बजकर 24 मिनट तक होगा। इस बीच भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें, और धर्म-शास्त्रों में बताए गए नियमों का पालन करें। इससे भगवान गणेश प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामपाएं पूरी करेंगे।
अपने हाथों की रेखा से जाने आपना भविष्य, ये है सबसे आसान तरीका!
बन रहे बन रहे हैं ये बेहद शुभ योग, जानिए कब शुरू व संपन्न होंगे
इस वर्ष की आखिरी विनायक चतुर्थी पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं। 26 दिसंबर, सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग बन रहे हैं। इन योगों में की पूजा व शुभ कार्य अच्छे फल देते हैं। सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग दोनों कल सुबह सात बजकर 12 मिनट से शुरू होकर शाम चार बजकर 42 मिनट तक रहेंगे। इसके अलावा अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर एक मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 42 मिनट तक और अमृत काल- सुबह सात बजकर 27 मिनट से शुरू होकर आठ बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
व्रत करने से मिलता है यह अपार धन-वैभव
शास्त्रों के अनुसार विनायक चतुर्थी को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि, धन-वैभव व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। साथ ही विघ्नहर्ता गणेश व्यक्ति के सारे दुख दूर कर देते हैं।
Laal Mirch : नौकरी और करोबार में आ रही बाधा को मिनंटों में दूर करते हैं लाल मिर्च के ये पांच टोटके
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।