1. Home
  2. haryana

Adampur Elections: कांग्रेस में वाक युद्ध चरम पर, किरण उदयभान में खिंची तलवारें, आदमपुर उपचुनाव के बाद से ही कांग्रेस अंदरूनी माहौल गरम

Adampur Elections: कांग्रेस में वाक युद्ध चरम पर, किरण उदयभान में खिंची तलवारें, आदमपुर उपचुनाव के बाद से ही कांग्रेस अंदरूनी माहौल गरम
Adampur Elections: आदमपुर चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में कलह चरम पर है। हालत यह है कि किरण चौधरी और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान में तलवारें बुरी तरह से खींची हुई हैं। दोनों ही एक दूसरे पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं।

Adampur Elections: आदमपुर चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में कलह चरम पर है। हालत यह है कि किरण चौधरी और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान में तलवारें बुरी तरह से खींची हुई हैं। दोनों ही एक दूसरे पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयप्रकाश जेपी ने भी सैलजा पर आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्हे दो घंटे तक मिलने के लिए प्रतीक्षा करवाई। आदमपुर हार पर मंथन की बजाए कांग्रेस में वाक युद्ध जोरों पर हैं।

किरण चौधरी की एक सप्ताह पहले अमित शाह से मुलाकात की अफवाह के बाद से ही शुरू हुआ शीत युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदमपुर उपचुनाव से पहले ही हुड्‌डा गुट से किरण, सैलजा व रणदीप की दूरी चर्चा बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें: नए पब्लिशर के साथ भारत में जल्द वापसी कर सकती है BGMI

हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी व उदयभान ने विरोधी गुट पर आक्रामक रूख अपना रखा है। किरण चौधरी ने भाजपा में जाने के लगातार फैल रही अफवाहों को भी विरोधी गुट की साजिश करार दिया तो आदमपुर उपचुनाव में भी अनदेखी का आरोप लगाया।

किरण का आरोप था कि उन्हे किसी ने बुलाया ही नहीं तो वे प्रचार के लिए जाती कैसे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए साफ कहा कि उन्होंने स्वयं किरण व सैलजा को फोन कर चुनाव में आने के लिए कहा था। मगर दोनों ही नेत्री नहीं आई।

ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी

वहीं उदयभान की तल्ख टिप्पणी पर भी किरण चौधरी ने कहा कि उनकी व उनके परिवार की राजनीति में क्या हैसियत है यह सभी जानते हैं। किरण चौधरी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग कांग्रेस को अपनी घरेलु पार्टी बनाने पर तुले हुए हैं जिसके कारण ही पार्टी का माहौल खराब हो रहा है।

वहीं चंडीगढ़ में जयप्रकाश ने कहा वे चुनाव से पहले सैलजा से मिलने हिसार उनके आवास पर गए थे मगर सैलजा दो घंटे तक अंदर से नहीं निकली जिसके चलते उनका समय भी खराब हुआ। जयप्रकाश ने कहा कि सैलजा को चुनाव के लिए भी आमंत्रित किया था मगर वो नहीं आई। ऐसे में यह कहना कि किसी को बुलाया नहीं गया यह सब झूठ है।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को मिलेगा समान वेतन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub