Gurgaon News: राज बब्बर को लड़ाया जा सकता है हरियाणा से लोकसभा चुनाव

चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में हुई। कमेटी चेयरमैन भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कमेटी सदस्य यशोमति ठाकुर व नीरज दांगी मौजूद रहे। बताते हैं कि प्रदेश की सभी दस सीटों के लिए प्रत्याशियों के फाइनल पैनल तैयार किए जा चुके हैं।
फिल्म अभिनेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर को हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़वाए जाने की चर्चा है। उन्हें गुरुग्राम या फरीदाबाद से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। 18 मार्च को नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के प्रत्याशियों पर मंथन होने की उम्मीद है।
सूत्रों का कहना है कि पैनल में हरियाणा कांग्रेस के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कैप्टन अजय सिंह यादव, कुलदीप शर्मा, करण सिंह दलाल, महेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, जयप्रकाश ‘जेपी,’ मुलाना विधायक वरुण चौधरी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह, नूंह विधायक आफताब अहमद सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम पैनलों में बताए जा रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाने के मूड में है। इसी वजह से स्क्रीनिंग कमेटी ने अधिकांश बड़े चेहरों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से पैनल में रखा है।
बैठक के बाद दीपक बाबरिया ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरी बैठक में फाइनल पैनल तैयार किए हैं। प्रत्येक सीट पर एक से दो नाम का पैनल बनाया है। 18 को होने वाली बैठक के बाद लिस्ट जारी की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि पहली लिस्ट में कांग्रेस पांच से सात संसदीय सीटों के प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।