Kurukshetra news: दीपक बाबरिया से राजकुमार सैनी की मुलाकात ने बढ़ायी भाजपा की धड़कन
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की विगत दिवस दिल्ली में कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की धड़कनें इस मुलाकात के बाद से बढ़ी हुई हैं। प्रदेश के नेताओं को यह चिंता सता रही है – कहीं कांग्रेस नेतृत्व अपने स्तर पर राजकुमार सैनी को पार्टी में शामिल करने को लेकर कोई फैसला न कर ले।
दीपक बाबरिया से राजकुमार सैनी की मुलाकात के बाद से ही कांग्रेस दिग्गजों में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है। शुरूआत में इस तरह की खबरें आई कि राजकुमार सैनी अपने राजनीतिक दल – लोकतांत्रिक सुरक्षा दल का कांग्रेस में विलय कर सकते हैं। इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए राजकुमार सैनी ने कहा,’मैंने कांग्रेस प्रभारी से मुलाकात पार्टी के मर्जर के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर गठबंधन करने को लेकर की।’
इस बारे में दीपक बाबरिया ने कहा,’यह रुटीन मुलाकात थी। विभिन्न दलों के नेता मुलाकात करने के लिए आते रहे हैं। राजकुमार सैनी को कांग्रेस में शामिल करने पर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई।’ प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की चिंता इस मुलाकात के बाद इसलिए बढ़ गई हैं क्योंकि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कुरुक्षेत्र से सांसद रहते हुए राजकुमार सैनी ने जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। उनके कई ऐसे बयान हैं, जिनको लेकर भाजपा ने भी उनसे पल्ला झाड़ लिया था।
Haryana: हरियाणा में सरसों की खरीद 26 मार्च और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से होगी शुरू
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।