1. Home
  2. haryana
  3. Nuh

Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अभी तक 90 लोगों को लिया गया हिरासत में

Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अभी तक 90 लोगों को लिया गया हिरासत में
Nuh Violence को लेकर सरकार अलर्ट पर है। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है।

Nuh Violence Update, चंडीगढ़ : नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद पैरामिलिट्री 13 कंपनियों की तैनाती की जा चुकी है। इतना ही नहीं, हालात को देखते हुए नूंह में 2 दिन के लिए कर्फ्यू भी लगाया गया है।

नूंह हिंसा पर पुलिस ने अभी तक कुल 44 FIR दर्ज की हैं। हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 6 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं हिंसा के बाद सोनीपत में भी धारा 144 लागू कर दी गइ है। पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह समेत 3 जिलों और कई डिवीजन में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद

बल्लभगढ़ में 2 धार्मिक स्थलों पर हमले

वहीं बल्लभगढ़ की रघुवीर कॉलोनी में शिव पार्वती मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक धार्मिकस्थल है जहां 50 असामाजिक तत्वों ने हमला बोला। धार्मिकस्थल का मुख्य दरवाजा सहित अंदर के शीशे के दरवाजे व खिड़कियों को ईंट-पत्थरों से तोड़ दिया। धार्मिक स्थल के बाहर लगा बिजली का मीटर भी उखाड़ दिया।

ये भी पढ़ें: Haryana compensation portal: नूंह हिंसा, बाढ़ और हादसों पर अब हरियाणा सरकार देगी मुआवजा, क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च, ऐसे करें आवेदन

सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही मॉनिटरिंग 

प्राप्त जानकारी में सामने आया है कि पुलिस विभाग की मामले को लेकर पोस्ट की जा रही सोशल मीडिया पोस्ट पर दो लगातार नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर जो कंटेट वायरल हो रहा है,  उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस पूरे मामले में मोनू मानेसर का दंगे शुरू होने से पहले पोस्ट किया गया तथाकथित सोशल मीडिया वीडियो लगातार चर्चा में है।

ये भी पढ़ें: Nuh violence: नूंह हिंसा में सोशल मीडिया ने भी अदा की भूमिका, निगरानी रखने व स्कैनिंग के लिए बनाई तीन सदस्यों की एक समिति

इसको लेकर पुलिस विभाग ने साफ कर कि इस वीडियो की जांच भी गहनता से की जाएगी। इसके अलावा यह भी पता किया जाएगा कि इस पूरे मामले में इस वीडियो की क्या भूमिका है। हालांकि यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी किसी को बख़्शा नहीं जाएगा। मामले में साजिश है या फिर और कुछ इसकी पूरी गहराई से जांच होगी

अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर

हिंसा के बाद भी सामने आ रहा है कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हैं और वीडियो चलाए जा रहे हैं।  पुलिस सोशल मीडिया पर भी निरंतर नजर बनाए हुए हैं। यह भी बता दें कि दंगाइयों और आरोपियों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की भी जांच पड़ताल की जा रही है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub