Rewari news: डस्ट कलेस्टर फटने के मामले में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने दिए मैजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

रेवाड़ी। जिले के कस्बा धारुहेड़ा स्थित लाईफ लोंग कंपनी शनिवार सायं अचानक तेज विस्फोट के साथ फटे डस्ट कलेस्टर के फटने से झुलसे चार दर्जन से अधिक कर्मचारियों के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने गहरा दुख जताते हुए जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा को सभी घायलों को संपूर्ण ईलाज उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी एसडीएम की अध्यक्षता में मैजिस्ट्रेट जांच कराने के भी निर्देश दुए हैं।
गौरतलब है कि शनिवार सायं को धारुहेड़ा स्थित दुपहिया व चौपहिया वाहनों के ऑटो पार्टस बनाने वाली लाइफ लोंग कंपनी में तेज धमाके के साथ डस्ट कलेस्टर फट गया था। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि करीब दस किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दिया। जिसके बाद कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों को आग व गर्म हवा ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में करीब चार दर्जन से अधिक कर्मचारी झुलस गए।
कर्मचारियों की माने तो हादसे के बाद कंपनी परिसर में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था तथा झुलसने के कारण कुछ तो अपना जीवन समाप्त ही समझ चुके थे। इसके बावजूद श्रमिक लेटते हुए किसी तरह कंपनी से बाहर निकलना जारी रखा। इस हादसे में चार दर्जन से अधिक कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें धारुहेड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से अनेकों को एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर लाया गया। गंभीर रूप से झुलसे 19 कर्मचारियों को रोहतक रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने भी घटनास्थल का दौरा किया तथा जांच सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उधर, ट्रामा सेंटर में सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव भी चिकित्सीय व्यवस्थाओं की देखरेख में लगे रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने इस दिल दहला देने वाले हादसे के मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त को घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ संपूर्ण ईलाज उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी एसडीएम की अध्यक्षता में मैजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच कमेटी निर्धारित समय अवधि में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
घायल कर्मियों की मदद के लिए सीएम से मिलेंगे कापडीवास, श्रमिकों का जाना हाल
धारुहेड़ा क्षेत्र स्थित कंपनी में डस्ट कलेस्टर फटने से झुलसे कंपनी कर्मचारियों का हाल जालने के लिए पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पूर्व विधाायक ने घायल कंपनी कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद चिकित्सकों को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर सभी घायलों को आर्थिक मदद देने की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि घायल कर्मियों को किसी भी तरह से कोई परेशानी न आए इसके लिए तमाम अधिकारियों से बात की गई है। कापडीवास ने कहा कि कंपनी प्रबंधकों की लापरवाही की जांच के आदेश सीएम दे चुके हैं। लापरवाही का जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार, प्रशासन व पार्टी पूरी तरह से घायल कर्मियों व उनके परिवार के साथ है।
एआईयूटीयूसी ने झुलसे श्रमिकों को मुआवजा दिए जाने की मांग की
केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी ने धारुहेड़ा कंपनी में हुए भीषण हादसे की कड़ी निंदा करते हुए घायल श्रमिकों के प्रति गहरी संवेदना व सहानुभूति प्रकट की है। एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने सरकार से मांग की कि इस मामले में दोषी कंपनी प्रबंधन पर तुरंत मुकद्मा दर्ज किया जाएगा।
साथ ही सभी श्रमिकों का संपूर्ण ईलाज मुफ्त कराया जाए व उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के दर्दनाक हादसे दोबारा न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में श्रम विभाग व कंपनी प्रबंधन की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की जाए। अगर सरकार ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो एआईयूटीयूसी अन्य श्रमिक संगठनों के साथ आंदोलन करने को मजबूर होगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।