Sonipat News: नेपाल निवासी चार युवकों को कार ने कुचला, सोनीपत में वेटर का काम करते थे मृतक
Sonipat Accident News : हादसे में चारों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमर, दल बहादुर, कमल और अर्जुन के रूप में हुई है, जो नेपाल के रहने वाले थे और सोनीपत में रहकर वेटर का काम करते थे।
सोनीपत। हादसे में कार सवार तीन युवक भी घायल हुए हैं। सोनीपत के मामा भांजा चौक पर यह हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
सोनीपत के मामा भांजा चौक पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार चार युवकों को कुचल दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।
हादसे में चारों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमर, दल बहादुर, कमल और अर्जुन के रूप में हुई है, जो नेपाल के रहने वाले थे और सोनीपत में रहकर वेटर का काम करते थे।
हादसे में कार सवार तीन युवक भी घायल हुए हैं। घायलों में कार चालक ऋतिक और साथी अरुण और मोहित शामिल है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।