1. Home
  2. haryana
  3. Sonipat

Haryana News: सोनीपत में सरपंच उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या, चुनाव में थी रंजिश या कोई और है वजह

Haryana News: सोनीपत में सरपंच उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या, चुनाव में थी रंजिश या कोई और है वजह
Sonipat Panchayat Election News: सोनीपत के गोहाना कस्बे के गांव छिछड़ाना में वोटिंग से 2 दिन पहले सरपंच पद के उम्मीदवार दलबीर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना देर रात हुई। अचानक आए हमलावरों ने दलबीर व उनके बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सोनीपत न्‍यूज। Sonipat Latest News: हरियाणा के सोनीपत में मतदान से 2 दिन पहले सरपंच पद के उम्मीदवार दलबीर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोनीपत के गोहाना कस्बे के गांव छिछड़ाना में देर रात हुई। अचानक आए हमलावरों ने दलबीर व उनके बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।  दोनों को गंभीर हालत में महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने दलबीर को मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की सूचना मिलते ही एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: नए पब्लिशर के साथ भारत में जल्द वापसी कर सकती है BGMI

गांव में अपना प्रचार करने गए थे दलबीर

जानकारी के मुताबिक गांव छिछड़ाना निवासी 53 वर्षीय दलबीर गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे थे। वीरवार रात वह अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में अपने पक्ष में प्रचार करने गए थे। जब वह देर रात प्रचार करने के बाद अपने घर लौट रहे थे तो घर के पास पहले से हमलावरों ने पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी। दोनों ने बचने की भी कोशिश की लेकिन बदमाशों ने भागने का भी मौका नहीं दिया। गोलियां लगने से दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद राहुल घायल अवस्था में चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा और परिजनों को मामले से अवगत कराया।

बीसीसीआई लेगी कड़े फैसले, रोहित की कप्तानी दांव पर, 2024 विश्व कप से पहले हार्दिक पांड्या बन सकते हैं भारत की टी-20 टीम के कप्तान

जांच में जुटी पुलिस

इस बारे में एसपी हिमांशु गर्ग व डीएसपी मुकेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि क्या सरपंच पद के लिए 12 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर रंजिश थी या कोई और वजह है? बहराल परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने मौके से आठ खोल व चार कारतूस बरामद किए हैं। बताया गया गया है कि दलबीर को 4 से 5 गोली मारी गई हैं। वहीं उनके बेटे राहुल को भी एक या दो गोली लगी है। पुलिस टीम मामले को लेकर सुबूत जुटा रही है।


सरपंच पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में

गांव छिडड़ाना में इस बार चार प्रत्याशी दलबीर, प्रवीन, रविंद्र व राजेश मैदान में थे। इनमें से तीन जहां सामान्य वर्ग है वहीं दलबीर पिछड़े वर्ग से थे।  दलबीर की हत्या से गांव में मातम छा गया है। घटना को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है या सरपंची को लेकर इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub