Emotional Shayari 2024: दिल का दर्द बयां करने के लिए Girlfriend और Boyfriend के साथ शेयर करें ये इमोशनल शायरी
Emotional Shayari in Hindi on Life for Girlffriend and Boyfriend : आप यहां से 2 line emotional shayari in hindi on life और लव इमोशनल शायरी शेयर कर सकते हैं। आपको यहां पर इमोशनल एटीट्यूड शायरी, shayri in hindi, emotional shayari family और दोस्ती इमोशनल शायरी मिलेगी, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Emotional Shayari in hindi for GF
सिर्फ हम ही थे उनके हर एक बात दिन और रातो मे,
आज हमे भुलाकर फसाया है,
उन्होंने किसी और को अपनी प्यारी प्यारी बातो में !
Emotional Shayari 2024
खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझनें,
क्योंकि शोर कभी मुश्किलें आसान नहीं करती !
Emotional Shayari 2024
रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए
पसंद न आये तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिये !
Emotional Shayari 2024
कोशिश करूंगा मैं भी तुम्हें भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !
Emotional Shayari 2024
Emotional Status Image for BF
कहा से तलाश करोगी मेरे जैसा सख्श,
जो तुम्हारे सितम भी सहे और,
तुमसे मोहब्बत भी करे !
Emotional Shayari 2024
लोगों की भी अजीब सी दास्तां है,
जरा सा नाम हुआ नहीं,
कि बदनाम करने के पीछे लग जाते हैं !
Emotional Shayari 2024
Emotional Sad Shayari in Hindi
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !
Emotional Shayari
आग लगाने वालो को कहाँ खबर है,
रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे !
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !
मेरी आँखों को तब आराम आया,
जब मेरा महबूब सदा के लिए मेरे पास आया !
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे !
Emotional Shayari in Hindi on Life
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह !
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का,
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता !
Emotional Shayari Images
लकी होते है वो लोग,
जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में,
भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं !
मुझसे मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं !
तेरी याद आई है आंखे भर गई,
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !
नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !
Emotional Shayari in Hindi
लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं,
सोच रहे हैं हम कि,
दिल रखना ही छोड़ देते हैं ! 💔
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के,
साथ मत खेलो क्योंकि जब दिल टूटता है,
तो लोग टूट जाते हैं !!💔
जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं,
तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब !
इमोशनल शायरी
उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,
जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !
शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है,
जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए !
हर पल तुम्हारी याद आती है !
किसी पल तुम भी आओ न !
दोस्ती इमोशनल शायरी
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल,
तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !
लव इमोशनल शायरी
आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !
जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,
लगने लगी है तुम्हारे बिना !
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !
इमोशनल एटीट्यूड शायरी
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !
बस एक वही मेरी ठहराव थी,
मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है,
कि तुम याद करोगे !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए !!
Heart touching 2 line shayari
जो बातें पी गया था मै
वो बातें खा गयी मुझको.
Jo Baaten Pee Gaya Tha Mai
Wo Baaten Kha Gayi Mujhko.
मोहब्बत का पता नहीं मगर,
इंसान नफरत दिल से करता है.
Mohabbat Ka Pata Nahin Magar,
Insaan Nafrat Dil Se Karta Hai.
ज़िन्दगी मुह बनाये फिरती है,
जैसे हालात मेरे बस में हैं.
Zindagi Muh Banaye Firti Hai,
Jaisey Haalaat Mere Bus Me Hain.
Heart touching emotional shayari
हम अधूरे लोग हैं हमारी न
नींद पूरी होती है न खवाब
Ham Adhoore Log Hain Hamari Na
Neend Poori Hoti Hai Na Khwab.
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई..!
Teri Yaad Aai Aankhen Bhar Gai,
Gamon Ki Sham Youn He Gujar Gai.
हमें उससे ही शिकायत है कहें कैसे उससे हम
वो सबका हो जाता है आये जिसके हिस्से हम।
Hamen Usse He Shikayat Hai Kahen Kaise Usse Hum.
Wo Sabka Ho Jata Hai Aaye Jiske Hisse Hum.
Emotional shayari in english
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है
Nafrat Mat Karna Hamse Hame Bure Lagega
Bus Pyar Se Kah Dena Teri Jaroorat Nahin.
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे..!!
Udas Kar Deti Hai Har Roz Ye Sham,
Aisa Lagta Hai Jaise Bhool Raha Hai Koi Dheere Dheere.
ना उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे,
दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर
जी भर के रोने का..!!
Na-ummeed Si Ho Rahi Hain Sari Ummeeden
Dil Tha Kisi Din Tere Seene Se Lipatkar
Jee Bhar Rone Ka.
2 line emotional shayari in hindi on life
अच्छा हुआ तुम्हारी आँखों में ये आंसू ख़ुशी के है
मुझे तो लगा तुम मुझसे बिछड़ के रोये हो
Achcha Hua Tumhari Aankho Me Ye Khushi Ke Aansu Hin
Mujhey To Laga Tum Bichad Ke Roye Ho.
महल मेरा रेत का बनवाते हो,
और पता बारिश को देते हो!!
Mahal Mera Ret Ka Banwate Ho,
Aur Pata Barish Ko Dete Ho.
खुशी में इंसान दूसरों को ढूंढता है
और तन्हाई में खुद ढूंढता है ..!
Khushi Me Insan Doosron Ko Dhoodhta Hai
Aur Tanhai Me Khud Ko Dhoodhta Hai.
Shayri in hindi
रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए,
पसन्द न आए तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिए !!.
Rishton Ko Kbhi Dhokha Mat Dejiye.
Pasand Na Aaye To Usey Poorn Viraam De Dejiye.
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए.
Mai Us Kismat Ka Sabse Pasandeeda Khilauna Hun,
Jo Roz Jodti Hai Mujhey Fir Se Todne Ke Liye.
लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ.
उन्हें क्या बताऊँ, मौहब्बत की थी,
अब रोज मरती हूँ.
Log Poochte Hain Main Kia Karti Hun,
Unhen Kia Bataoun Mohabbat Ki Thi,
Ab Roz Marti Hun.
Emotional shayari family
सबकुछ पा लिया तुमसे इश्क़ करके
बस कुछ रह गया वो तुम ही थे.
Sabkuch Pa Liya Tumse Ishq Karke
Bus Kuch Raha Gaya Wo Tum He They.
Emotional Shayari
एक शख्स ही काफी होता है गाम बाँटने के लिए
महफिलों में तो बॉस तमाशे बनते है
Ek Sakhs Hi Kafi Hota Hai Gaam Bantne Ke Liae
Mahfilo Me To Baas Tmashe Bante Hai.
Emotional Shayari
जब सुनने वाला कोई नहीं होता.
तो लोग अपनी बात स्टेटस में कह देते है
Jab Sun Ne Wala Koi Nahi Hota.
To Log Apni Baat Status Me Keh Dete Hai.
Emotional Shayari
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।