Janmashtami 2024 पर पति को भेजें हिंदी में Wishes और Messages फिर हसबैंड भी कह उठेंगे जय श्री कृष्णा
Janmashtami Wishes Messages For Husband in Hindi: जन्माष्टमी भगवान कृष्ण का जन्मदिन है। श्री कृष्ण हिंदुओं के पसंदीदा और सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक हैं। गीता में दिए गए कर्म के अनमोल उपदेश के कारण सभी आयु वर्ग के लोग उनसे प्यार करते हैं। इस दिन को सकारात्मकता और उच्च ऊर्जा के साथ मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर भगवान कृष्ण के रूप में अवतार लिया था। जन्माष्टमी संदेशों (janmashtami Messages) का सर्वोत्तम संग्रह देखें। अपने प्रियजनों को कृष्ण जन्माष्टमी संदेश भेजकर जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ (krishna janmashtami messages) भेजें।
Krishna Janmashtami Messages for Husband
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की बधाई
श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2024 पर पत्नी को भेजें ये सुंदर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी
ये भी पढ़ें : Janmashtami 2024 पर हिंदी में लगाएं ये सुंदर Instagram Captions और सबको दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
Janmashtami Messages in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्म की
जिसने दुनिया को प्रेम का मार्ग दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी 2024
ये भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2024 पर भेजें ये सुंदर Messages और Wishes, कहें सभी को जय श्री कृष्णा राधे राधे
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Janmashtami 2024
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की...
कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं...
कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी 2024 की ढेरों बधाईयां...
ये भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2024 पर परिवार के सदस्यों को भेजिए Wishes और मिलकर कहें जय श्री कृष्णा
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं
मेरे कान्हा कि आपको याद करुं
तो आपके दर्शन हो जाएं
Happy Janmashtami 2024
Janmashtami par Pati k liye message
तीज गयी, सावन गया
गया राखी का त्योहार,
कान्हा तेरे स्वागत में
खड़ा है सारा संसार,
जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं...
ये भी पढ़ें : Janmashtami 2024 पर शेयर करें ये स्लोगन और कहें वृंदावन में रास रचाने, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है
मुरली मनोहर आने वाला है...
शुभ जन्माष्टमी
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
कोटि ब्रह्माण्ड के अधिपति लाल की
जन्माष्टमी की बधाईयां
ये भी पढ़ें : Happy Krishna Janmashtami पर नन्हे कान्हा को ऐसे दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को अपने कान्हा ने
पल भर में हल कर डाला है
हैप्पी जन्माष्टमी 2024
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...
ये भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2024 पर गर्लफ्रेंड को भेजें भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।