Lakhdatar shayari 2 line 2024 : लखदातार शायरी 2 लाइन भेजकर करें खाटू श्याम बाबा का गुणगान, चमक जाएगी आपकी किस्मत
Lakhdatar Khatu Shyam Shayari : आज की पोस्ट में आपको श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा status, खाटू श्याम दर्द भरी शायरी, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी, लखदातार शायरी 2 line english, खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 1 line और हे मेरे श्याम शायरी मिलेगी। इसे आप सभी को भेज सकते हैं।
Lakhdatar Shayari 2 line
न दिल से मोहब्बत, न किसी से प्यार है
और मुझे कोई इसलिए नहीं हरा सकता
क्युकी मेरे साथ मेरे बाबा खाटू श्याम है !
मैं हार जाऊ इतना कमजोर कोन्या
जीतना मेरी किस्मत लिखा है,
मेरे बाबा श्याम जो मेरे साथ है !
टूटे हुए दिल की दवा मांग रहा हु
सरकार आपके दामन की हवा मांग रहा हु,
कान पकड़ कर ले चलिए मुझे खाटूधाम
मुजरिम हु, आपके दीदार की सजा मांग रहा हु !
तेरे रहमो कर्म से मै तेरा गुणगान करता हु
तेरा नाम इतना प्यारा है श्याम मेरे
जिसपर मे खुद से ज़्यदा यकीं करता हु !
Lakhdatar shayari 2 line love
मेरे श्याम बाबा की तरह कोई खास नहीं है
और जिस चीज़ पर हाँथ रख दे फिर किसी ताज से कम नहीं है !
कृपा आपकी रही तो ऐसा नाम कर जाऊंगा
दर्सन हो गए आपके
तो आपको अपने दिल मे बसा जाउगा !
श्याम के दरबार मे आकर, कोई हारता नहीं
और एक बार जो इसके दर पर सर रख दे
फिर उसको वो मिल जाता जो वो कभी सोच पता नहीं !
Shyam Diwani Shayari : करें खाटू श्याम बाबा का गुणगान और शेयर करें श्याम दीवानी शायरी
काली कमली घुंगराले बाल, और होंठो पे मुस्कान है
बिन मांगे सब मिल जायेगा, ऐसा है हमारा बाबा श्याम !
होंठो पर मुस्कान और आँखों मे चमक होती है
और जिसको देख कर, बस देखने का मन करेगा
मेरे श्याम बाबा की ऐसी झलक होती है !
Lakhdatar shayari 2 line english
ओह खाटू वाले अगर मे थक जाऊँ तो आकर मेरा हाँथ थम लेना
इस दुनिया ने मुझे बहुत तकलीफ दी है अब तू ही आकर मुझे बचा लेना !
जब कोई नहीं था तब मेरे श्याम बाबा ने मेरा हाँथ पकड़ा
और अब इस दुनिया से कोई उम्मीद नहीं मेरा बाबा मेरे साथ है !
एक बार खाटू धाम जाकर देख लो
जीत न जाओ तब कहना !
जो हर जगह से हार जाये, तब मेरे श्याम के दरबार मे आ जाये
फिर उसको कोई नहीं हरा सकता है !
जिसके दिल मे मेरे श्याम बाबा का नाम होता है
वो हर काम मे जीत जाता है !
Lakhdatar shayari 2 line attitude
हर मनोकामना पूरी हो जाएगी
बस एक बार सच्चे मन से मेरे श्याम बाबा को याद करो !
मेरे दिल मे नाम बस उसका है
जिसका पूरी दुनिया मे डंका बजता है !
मेरा श्याम मुस्कुरता कमाल है
इसलिए हम दीवाने है !
तेरे संग प्रीत लगा ली बाबा, अब हारने मत देना
मैंने सुना है तू हारे का सहारा है !
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
सुबह उठकर तेरा नाम लेता हु
बस और कोई काम नहीं है मेरे पास !
की ये जो मे हर पल मुस्कुरता हु जनाब
ये सब मेरे श्याम की कृपा है !
हाल ये अपना किसको सुनाऊ बाबा
दर्द ये अपना किसको दिखाऊ बाबा,
सारे रिश्ते नाते सब झूठे है
अब आप ही गले लगा लो न बाबा !
लखदातार शायरी 1 line
हर कोई मुझे श्याम दीवाना कहने लगा है
आखिर ये उनकी कृपा जो है मुझपर !
हो गया हु बेफिक्र, अब तो श्याम बाबा के हांथो मे मेरी डोरी है
अब वो जिधर ले जाये !
मेरे श्याम तेरी एक नजर देखकर दिल को सुकून मिलता है
आखिर आपके दीदार के लिए तड़पता हु !
मेरे श्याम रूठना नहीं मुझसे, मुझे मनाना नहीं आता
मेरे दिल मे क्या है, आप खुद समझ लो
मुझे आपके सामने बातना नहीं आता !
खाटू श्याम दर्द भरी शायरी
किसी को राम जी, तो किसी को हनुमान जी से प्यार है
मे तो एक ही से प्यार करता हु
जिनका नाम खाटू श्याम जी है !
मेरे हालात देखो न बाबा मे थक कर आया हु
सुना तेरे दरबार से कोई खली हाँथ नहीं जाता !
मेरी किस्मत मे जो नहीं था वो मिल गया
मैंने बस एक बार दिल से मांगा था !
खाटू वाले ये तेरा दीवना अलग है
पर गलत नहीं !
लखदातार शायरी 2 line english
जब मैंने अपना सबकुछ बाबा श्याम के नाम कर दिया
फिर मुझे चिन्ता किस बात की है !
मेरा श्याम वो दानवीर है जो किसी को खली नहीं भेजता
फिर गरीब हो या भिखरी !
कर दिया दुखों से आजाद खाटू वाले, मे फिर चिन्ता किस बात की करू
।। जय श्री श्याम।।
बाबा मैंने तेरे दरबार पर सर रख दिया
अब अमीर बना दे या फ़कीर यो तेरी मर्ज़ी !
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 1 line
वो इंसान ही किस काम का
जो नाम न ले मेरे श्याम का !
।। जय श्री श्याम।।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है खाटू वाले
तू ही सबका पालन हार है खाटू वाले,
अब मुझे सजा दे या कर दो क्षमा
मोहन अब तू है मेरी सर्कार खाटू वाले !
किस्मत बदलना जिनके हाँथ मे है
उनका हाँथ है मेरे सर पर !
Ram Mandir Murti: मूर्तिकार अरुण योगीराज को भगवान राम की मूर्ति को बनाने में कितना समय लगा
लखदातार शायरी 2 line, हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा, दोस्तों को भेजें Khatu Shyam Shayari 2024
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।