1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Mahadev Shayari in Hindi : महादेव शायरी इन हिन्दी, शेयर करें फिर देखें कैसे किस्मत पलट देगी महाकाल शायरी

शेयर करें Mahakal Ki Shayari 2023 और status फिर देखें कैसे किस्मत पलट देगी महाकाल शायरी
Mahakal shayari status in Hindi : हर हर महादेव। सभी भक्तों को उज्जैन महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त हो। आप यहां से Mahadev Shayari in Hindi, Mahakal Shayari in Hindi, Mahakal Status in Hindi, महाकाल शायरी हिंदी में शेयर कर सकते हैं। आप यह से Mahakal Hd Image Shayari, Mahakal Shayari Photo दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Mahakal shayari status in English : अगर आप Mahakal Shayari शेयर करना चाहते हैं तो यहां से आप Mahakal Ki Shayari, Attitude mahakal shayari, Mahakal shayari status शेयर कर सकते हैं। आपको यहां mahakal shayari attitude, महाकाल शायरी 2 लाइन, सुंदर महाकाल शायरी, mahakal shayari english, Mahakal Hd Image Shayari, Mahakal Shayari Photo, उज्जैन महाकाल शायरी, महाकाल की दीवानी शायरी 2 line और महाकाल शायरी 2 लाइन attitude मिलेंगी। 

Mahakal shayari status quotes, Mahakal Hd Image Shayari, Mahakal Shayari Photo in English

Mahadev Shayari in Hindi

किस्मत बदलती देखी तक़दीर बदलती देखी
केदारनाथ का वो पत्थर साक्षी है जिसने
महाकाल की शक्ति से हर तस्वीर बदलती देखी
Mahadev Shayari 2023

अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,
जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था !
Mahadev Shayari 2023

घोडा न हाथी न सिंह न बाघ,
करे नंदी🐂की सवारी मेरा भोलेनाथ
Har Har Mahadev

लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से
हर हर महादेव !
Mahadev Shayari 2023

जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं !
Mahadev Shayari 2023

Mahakal Status in Hindi

Mahakal Hd Image Shayari

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है,
जय भोलेनाथ की ।
Mahadev Shayari 2023

गरीब को किया दान और मुह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता !

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना है !

जब भी मैअपने मैं बुरे हालातो से घबराता हूँ !
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है !
रूक मैं आता हूँ !

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया !

महाकाल शायरी हिंदी में

चलना भी है भागगना भी है,
महादेव को पाने के लिये,
सोते हुए जागना भी है,
जय महाँकाल, हर हर महादे !
Mahadev Shayari 2023

सारा जहाँ है जिसकी शरण मे,
नमन है उस शिव के चरण मे,
बने उस शिव के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल !
Mahadev Shayari 2023

अकेले ही वो पूरी दुनिया में,
चिता की भस्म से नहाते है,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल
महाकाल कहलाते हैं !
Mahadev Shayari 2023

Mahakal Shayari

बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार,
इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे !
हर हर महादेव !

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पह­चान है,
मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही ।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

Mahakal Ki Shayari

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता,
भी बहुत है हर हर महादेव ।

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi: गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी, इन रोमांटिक मैसेज से पहुंचाएं अपने दिल की बात

GF ko Valentine wish kaise kare: गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन विश कैसे करें, हम बताएं आपको प्रेमिका के लिए बेस्‍ट शायरी

यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,
सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !

सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी,
मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया।

Attitude mahakal shayari

मोहब्बत का तो पता नही पर दिल लगी,
सिर्फ महाकाल से है जय श्री महाकाल !

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो
जय श्री महाकाल 🙏

महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।

क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में ।

Mahakal shayari status

जब तेरे कर्मो में सुधार होगा,
तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
जय श्री महाकाल 🙏

प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
शायद उसने अभी तक उज्जैन में,
महाकाल की चौखट नहीं देखी !

Mahakal shayari attitude

भोलेनाथ हो
जिनके भी साथ.
उसको चिंता की
क्या बात.

मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है मेरे भोलेनाथ
और लोग समझते है
कि बंदा किस्मत वाला है..!

गरीब को किया दान और मुह से निकला,
महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता !

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

महाकाल शायरी 2 लाइन

महादेव तुझसे इतना प्यार है कि
मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है।

महाकाल की महिमा अपरंपार है
इसीलिए तो हर भक्त इनकी
भक्ति में गुलजार है.!!

हर-हर महादेव, हम महादेव के भक्त हैं,
हर परिस्थिति में मस्त हैं सारा जग धुँआ
हो गया, और हम चिलम में मस्त हैं.

सुंदर महाकाल शायरी

काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम.

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर
ताले को खोले,काम बनेंगें उसके सारे
जो, जय श्री महाकाल बोले.

महाकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नहीं आएगा।

उज्जैन महाकाल शायरी

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल
में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम
चिलम मैं मस्त है !

चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।

तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है.

हे शिवशंकर ,हे भोलेनाथ ,
जीतेंगे हम हर बाजी ,
बस देना हरपल साथ।

सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए।
जय भोलेनाथ

महाकाल शायरी 2 लाइन attitude

करोडो पर भारी एक
भस्म धारी
आपके इशारे से चलती ये
दुनिया सारी..!

यह नशा किसी शराब
का नही जो उतर जायेगा,
महादेव का है एक बार
चढ जाये ,फिर उतरता नही

ना जीने की ख़ुशी
ना मरने का गम
जबतक है
दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम

Mahakal Hd Image Shayari

आंखों में जिसके अंगारे
मगर दिल में भक्तों के लिए प्यार है
ऐसे ही त्रिदेव आराध्या मेरे महाकाल है..!!

ये मोह माया एक सपना है
महाकाल का साथ ही सिर्फ अपना है
वरना ये फरेबी संसार सिर्फ दिखावा है..!!

आपकी कृपा से महाकाल मेरा घर धाम बन गया
मैंने सर झुकाया आपकी भक्ति में ओर
इस वक्त का काम बन गया..!!

Mahakal Shayari Photo

हे भोलेनाथ भस्म में रमा लू या भस्म हो जाऊं
मुझको महाकाल मिले तो मैं शिव भक्त हो जाऊं..!!

त्रिनेत्र धारी का रौद्र रूप बड़ा ही विशाल है
इसी रूप से डरता राक्षसो का सारा संसार है..!!

Mahakal shayari english

Na Koi Chinta Na Koi Fikr !!
Apni Zindagi Me To Chalta Hai Mahadev Ka Jikr.

No worries, no worries !!
Only mention of Mahadev goes on in his life.

I am far away from life because of the pouring darkness!
I am in the crematorium, dancing and dancing!.

Ghanghor Andhera Odh Ke Mai Jivan Se Dur Hoo !!
Samsan Me Hu Nachta Mrityu Ka Guroor Hoo !!.

Matlabi Duniya Se Dur Hoo Mai !!
Mahakal Ke Nashe Me Chur Hoo Mai !!.

am away from the mean world !!
I am so drunk with Mahakal !!.

When peace is not found in the showroom !!
Then I am lost in Mahadev’s fun !!.

Log Kahte Hai Ye Kisi Se Darta Nahi !!
Kya Kare Mahadev Ke Laad Pyar Ne Bigad Rakha Hai.

People say it is not afraid of anyone !!
What to do Mahadev’s dear love has spoiled it.

Kisi Ki Galtiyon Ko Benakab Na Kar !!
Mahakal Baithe Hai Tu Hisab Naa Kar.

Do not expose anyone’s mistakes !!
Mahakal is sitting, you do not calculate !!.
Mahadev Shayari 2023

Jab Taklif Ho Jine Me To Mahadev Ko Basa Lo Sine Me.

When you are in trouble, then settle Mahadev in your chest.
Mahadev Shayari 2023

Dil Ko Chu Jane Wali Shayari शेयर करके जता दें अपना प्यार, दिल को छू जाने वाली हिंदी शायरी से जीत लें सभी का दिल


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।