1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Ram Mandir Whatsapp Status : राम अयोध्या धाम मंदिर पर स्टेटस लगाएं और सभी भेजें बधाई संदेश

Ram Mandir Whatsapp Status : राम अयोध्या धाम मंदिर पर स्टेटस लगाएं और सभी भेजें बधाई संदेश 
Ram Mandir Status Shayari in Hindi : अगर आप राम मंदिर पर स्टेटस लगाना चाहते हो तो श्रीराम अयोध्या धाम मंदिर पर स्टेटस आपको यहां मिलेंगे। साथ ही आप राम मंदिर पर स्टेटस सभी के साथ शेयर कर सकते हैं। हम राम अयोध्या धाम मंदिर पर स्टेटस लेकर आए हैं। आपको यहां Ram Mandir Status in Hindi, Ram Mandir Status 2024 भी मिलेंगे। 

Ram Mandir Status In Hindi : हम आपके लिए बेहतरीन Shri Ram Ayodhyam Dham Mandir Status लेकर आए हैं। आपको यहां पर Shri Ram Ayodhyam Mandir Status, Shri Ram Ayodhyam Mandir Status in Hindi मिलेंगे। 

Ram Mandir Whatsapp Status Shayari in Hindi

Ram Mandir Status in Hindi, Ram Mandir Status, Shri Ram Ayodhyam Dham Mandir Status, Shri Ram Ayodhyam Mandir Status, Shri Ram Ayodhyam Mandir Status in Hindi

राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं…

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं…

नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है।
राम मंदिर भूमि पूजन की बधाई

Ram Mandir Captions for Instagram : इंस्टाग्राम पर लगाएं राम मंदिर से जुड़ी कैप्शन

भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं…

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं।
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
राम मंदिर भूमि पूजन पर आप सभी को हार्दिक बधाई

जिस दिन रामभक्तों की सरकार बन गई ना तो…
अयोध्या में राम मंदिर क्या…
पाकिस्तान में भी श्रीराम का झंडा गाड़ देगें…!!#जय श्री राम
कोई अपने आप को बादशाह
समझता है… तो कोई एक्का ….
अरे जाके बोलदो उस बादशाह और एक्के से …..
राम मंदिर की एंट्री हो गई है….
बोलो जय श्री राम ***

Ram Mandir Status For WhatsApp

इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो
राम मंदिर बनने वाला है
कभी जय श्री राम
भी लिख दिया करो !

शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है !
श्री राम जय राम जय जय राम !!

फतवा नहीं बस भगवा का नाम होगा,
मेरे देश में अब सलाम नहीं सिर्फ जय श्रीराम होगा..!!जय श्री राम

Ayodhya Ram Mandir Shayari : अयोध्‍या राम मंदिर शायरी भेजकर सभी को दें शुभकामनाएं

कमज़ोर हिन्दू ही दुश्मनो के आगे शीश झुकाता है,
वीर हिन्दू तो जय श्रीराम का नारा लगा कर अपना दम दिखाता है..!!
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं…

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !
बोलो सिया पति राम चंद्र की जय….!!

राम मंदिर भूमि पूजन पर आप सभी को हार्दिक बधाई
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम सिया राम सिया राम
जय जय राम
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं

भक्त मै श्रीराम का, मुझ पर किसका जोर.काट दूंगा हर वो सर,
जो उठा मेरे धर्म की ओर.जय श्री राम
बोलो जय श्री राम ***

Bhagwan Ram Par Dohe : अयोध्‍या राम मंदिर की शुभकामनाएं भगवान राम पर दोहे भेजकर दें

राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं
जिसने देखा #भगवा का अंदाज वो सदमे में है,
तभी तो पूरी दुनियां #श्री_राम के कदमो में है।
!!जय श्री राम!!
जय श्री राम

भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है.
सुबह शाम सूरज भी भगवा ओढ़कर आता है.
जय श्री राम

‎हिन्दू पुत्र हु माँ भारती का, मैं कैसे दर जाऊंगा
मैं मिट के अमर रहू या ना रहू, लेकिन भगवा अमर कर जाऊंगा
जय श्री राम

दिलो पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज्य फिर से आया है
देख ताकत हिन्दुओ की, पूरा संसार घबराया है
राम मंदिर भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं

ना मुझे नाम चाहिये
ना ही मुझे ईनाम चाहिए
मुझे तो बस भगवा से सजा
पूरा हिन्दुस्तान चाहिये.
जय भगवा
जय श्री राम

कुछ नशा है भगवा की आन का
कुछ नशा हे मातृभूमि की शान का
लहरा देंगे भगवा पुरे भारत में
क्योंकि नशा श्री राम के सम्मान का
जय श्री राम.

Ram Mandir Shayari wishes Quotes in Hindi : राम मंदिर अयोध्या के शुभारंभ पर शेयर करें राम मंदिर शायरी, राम मंदिर स्टेटस

राम मंदिर भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं
ना हम भगवा रंग छोड सकते हैं
न जीने का ढंग छोड सकते हैं
अरे फितरत से सिरफिरे हैं हम
न हौसला-ए-दबंग छोड़ सकते हॆैं
न ही हिंदुत्व छोड़ सकते है .
@जय भगवा
जय श्री राम

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी
माथे पर तिलक लगाकर चला करो
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !
जय श्री राम.

Jai Shri Ram Status in Hindi

शस्त्र कौशल में पारंगत है,
और शास्त्र की वाणी में धार है,
फिर भी कमल हृदय शांत सा,
क्यूंकि ये श्री राम के संस्कार है।

श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।

Ram Mandir ki Hardik Shubhkamnaye : राम मंदिर निर्माण पर सभी को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश

प्रेम की पूजा करने वालों
कभी हमारे पोस्ट पर
जय श्री सियाराम
भी लिख दिया करो

आओ मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की
गूँजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की
जय श्री राम।

हे मेरे प्रभु श्रीराम
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए
ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए।

श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरै जो कोई,
ता सम भक्त और नाहिं होई।
।। जय श्री राम ।।

चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से।

राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं,
राम हमारे भारत की पहचान हैं।
जयश्रीराम। जयहिंद।

रा से राम है रा से राहत है,
राम वो हैं जो राहत देता है,
जो आहत करे वो राम नहीं रावण है,
राहत साहब की शायरी में राहत हैं।

शोक उचे हैं, रुतबा ऊँचा है,
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है।

Bhagwan Ram Status Hindi Mein

दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था,
ऐ नादान मेरे श्रीराम से मोहब्बत कर लेता तो,
मै खुद ही हार जाता ~ जय श्रीराम

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं।
जय श्रीराम

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती।
।। जय श्रीराम ।।

मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम,
सिया राम जय जय राम।

श्रीराम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा है,
छाती ठोक के कहता हूँ, भारत ही मेरी माता है।

Ram Mandir Wishes: राम मंदिर की बधाई सभी को दें और शेयर करें जय श्रीराम-जय श्रीराम की शुभकामनाएं

Ram Mandir Murti: मूर्तिकार अरुण योगीराज को भगवान राम की मूर्ति को बनाने में कितना समय लगा

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर अयोध्या में सुबह और शाम की आरती का समय, जानें कहां से बुक होगी ऑन लाइन टिकट


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।