1. Home
  2. Lifestyle

Kitchen Sink Tips : अब होगी चुटकियों में साफ होगी किचन सिंक में जमी गंदगी, इन तरीकों से बनाये सिंक को एकदम नए जैसा

अब होगी चुटकियों में साफ होगी Kitchen Sink में जमी गंदगी, इन तरीको से बनाये Sink को एकदम नए जैसा
How To Clean Kitchen : किचन में बदबू होने लगती है और ये रसोई की खूबसूरती को भी घटा देता है। अगर आए इस परेशानी का सामना कर रहे है तो चलिए आपको बताएं इसे कैसे साफ करें।

How to cleaning kitchen Sink : किचन में हर रोज सिंक का इस्तेमाल किया जाता है जहां बर्तनों में बचे हुए भोजन उसमें फंस जाते है।

और कई बार ये सिंक जाम और गंदे भी हो जाते हैं। और कभी तो पानी का बहाव भी रुक जाता है।

जिस कारण किचन में बदबू होने लगती है और ये रसोई की खूबसूरती को भी घटा देता है।

अगर आए इस परेशानी का सामना कर रहे है तो चलिए आपको बताएं इसे कैसे साफ करें।

kitchen Sink कास्टिक सोडा है मददगार

अगर आपके किचन का सिंक बहुत गन्दा है तो आप इसे आसानी से चमका सकते हैं।

इसको साफ करने के लिए आप कास्टिक सोडा का उपयोग कर सकते हैं।

इसके उपयोग से आपकी किचन की सींक दूर से ही चमचमाती हुई दिखने लगेगी। 

How to clean Sink with Caustic Soda

सबसे पहले आपको कास्टिक सोडा का इस्तेमाल करने के लिए हाथों में ग्लव्स पहनना होगा।

अब एक कटोरी में कास्टिक सोडा, सिरका और लिक्विड डिश वॉश को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

इसके बाद आपको एक स्क्रबर की मदद से सिंक के चारों ओर लगाएं और छोड़ दें।

फिर आधे घंटे के बाद स्टील स्क्रबर या किसी ब्रश के जरिए इसे रगड़ना शुरू कर दें।

इसके बाद आप देखेंगे कि आपके किचन सिंक की गंदगी साफ हो जाएगी।

इसके बाद भी अगर कोई असद ना दिखे तो आप दूसरे बाउल में कास्टिक सोडा लेकर बाथरूम क्लीनर मिक्स करें।

अब इस पेस्ट को फिर सिंक पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।

बाद में स्क्रबर से रगड़कर sink को साफ करें। सिंक के जाम को ठीक करने के लिए इसमें कास्टिक सोडा को डाल दें।

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi: गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी, इन रोमांटिक मैसेज से पहुंचाएं अपने दिल की बात

GF ko Valentine wish kaise kare: गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन विश कैसे करें, हम बताएं आपको प्रेमिका के लिए बेस्‍ट शायरी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।