Delhi Bihar trains routes change: दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला, क्या आपकी गाड़ी भी कैंसिल हुई?

Delhi Bihar trains routes change due to engineering work: दिल्ली से बिहार की यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर! कई ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है, वहीं कुछ गाड़ियों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। यह बदलाव उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में कानपुर के पास चल रहे इंजीनियरिंग कार्य की वजह से हुआ है। कानपुर पुल के बाएं किनारे और कानपुर सेंट्रल के बीच ब्रिज नंबर 110 पर काम चल रहा है, जिसके चलते रेलवे ने ट्रेनों का नया शेड्यूल तैयार किया है।
Delhi Bihar trains routes change क्यों हुआ
इस बदलाव से नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल-नाहरलगुन, दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत जैसी प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा गांधीधाम-भागलपुर, भागलपुर-गांधीधाम, अहमदाबाद-दरभंगा और दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले नया ट्रेन शेड्यूल जरूर जांच लें, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके।
बदले गए ट्रेनों के रूट और तारीखें
- ट्रेन नंबर 22411 (नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस): यह ट्रेन 18, 22, 25, 29 मार्च और अप्रैल में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 तारीख को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
- ट्रेन नंबर 22412 (आनंद विहार टर्मिनल-नाहरलगुन एक्सप्रेस): 20, 23, 27, 30 मार्च और अप्रैल में 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 को गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के नए रूट पर संचालित होगी।
- ट्रेन नंबर 15557 (दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस): यह 20, 24, 27, 31 मार्च और अप्रैल में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद मार्ग से जाएगी।
- ट्रेन नंबर 15705 (कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस): 20, 24, 27, 31 मार्च और अप्रैल में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 को नए रास्ते लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद से चलेगी।
रद्द की गई ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 09451 (गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल): 21, 28 मार्च और अप्रैल में 4, 11, 18, 25 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09452 (भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल): 24, 31 मार्च और अप्रैल में 7, 14, 21, 28 को कैंसिल की गई।
- ट्रेन नंबर 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल): 21, 28 मार्च और अप्रैल में 4, 11, 18, 25 को नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 09466 (दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल): 24, 31 मार्च और अप्रैल में 7, 14, 21, 28 को रद्द रहेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने नया शेड्यूल जारी किया है। अगर आप दिल्ली से बिहार या बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वाले हैं, तो सफर से पहले ट्रेन का रूट और टाइमिंग चेक करना न भूलें।
Baku Trip Cost 2025: बाकू घूमने का शानदार मौका, IRCTC का सस्ता टूर पैकेज, ऐसे करें बुकिंग
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।