Delhi Airport: कोरोना जांच के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर की जा रही जीनोम सीक्वेंसिंग

Delhi Corona Cases: जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ गौरी अग्रवाल ने रविवार को बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज यानी सोमवार को म्यांमार से लौटे चार लोग सोमवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, म्यामांर के 690 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, ताकि यह पता चल सके कि कहीं ये चीन में फैल रहा कोरोना का नया वैरियंट (बीएफ.7) BF7 तो नहीं है।
जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ गौरी अग्रवाल ने रविवार को बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन के बाद इन 2 टीमों की गेंदबाजी में दिख रही है धार
इससे पहले बिहार के बोधगया में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए चार यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिससे धार्मिक स्थल पर कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि की आशंका बढ़ गई है।
सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने कहा कि विदेशियों को फिलहाल बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों के लिए कोरोना जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल की नीलामी में जानिए किसने रचा इतिहास और किन दिग्गजों को नहीं मिला खरीदरार
अभी सिर्फ दो प्रतिशत यात्रियों की जांच हो रही है। पहले दिन शनिवार को 110 विदेशी यात्रियों की जांच हुई। साथ ही एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच करने वाली लैब जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डा. गौरी अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद तुरंत एयरपोर्ट पर जांच शुरू हो गई। एयरपोर्ट पर औसतन 25 हजार विदेशी यात्री आते हैं। ऐसे में 500 यात्रियों की कोरोना जांच प्रतिदिन होगी।
ये भी पढ़ें: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ने पूरी की अपनी टीमें, सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
इसको देखते हुए लैब कर्मियों की संख्या में जल्द ही इजाफा किया जाएगा। लैब की ओर से आरटीपीसीआर की रिपोर्ट चार घंटे में उपलब्ध करा दी जाती है, जबकि अन्य जगहों पर 24 से 48 घंटे का समय लगता है।
कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारी दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों का सोमवार को दौरा करेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। रविवार को दिल्ली सचिवालय में सरकार ने बैठक में यह फैसला लिया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम करन, जानिये कौन सी टीम में गया कौन सा खिलाड़ी
केंद्र सरकार के निर्देश पर मंगलवार को सभी सरकारी अस्पतालों में माक ड्रिल भी होगी। इस समय करीब 2500 से 3000 लोगों की जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न आरडब्ल्यूए और गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठकें की जा रही हैं।
सतर्कता डोज देने के लिए भी जल्द ही डोर-टू-डोर ड्राइव शुरू होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ-7 की भारत की बहुत अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए। बहुत से लोगों ने वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित कर ली है। ओमिक्रान के किसी भी नए वैरिएंट से भारत में कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: 74 दिन की बजाय 60 दिन का ही होगा आईपीएल 2023 का शेड्यूल, डब्ल्यूटीसी फाइनल के कारण बीसीसीआई मजबूर
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।