Delhi Corona Cases: कोरोना से दिल्ली को बचाने की ये हो रही तैयारी

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना का नया वेरिएंट फैले या इससे किसी प्रकार की आपातस्थिति पैदा हो इससे निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली। Delhi Corona Cases: दिल्ली के अस्पताल, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, हमारे नागरिकों को इससे डरने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है।
यह कहना है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का। बता दें कि कोरोना से निपटने संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य निदेशालय के उच्चाधिकारियों सहित केजरीवाल सरकार के विभिन्न हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों व अस्पताल प्रमुखों से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सामान्य बेड्स, कोरोना बेड्स, वेंटीलेटर्स की मौजूदा संख्या व जरुरत पड़ने पर उन्हें बढ़ाने, अस्पतालों में डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, अस्पतालों की ऑक्सीजन आपूर्ति व स्टॉक, आवश्यक दवाइयों के स्टॉक इत्यादि की डिटेल्ड समीक्षा की।
साथ ही उन्होंने अस्पतालों को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड से संबंधित सभी आवश्यकताओं का आकलन करने और उसे स्वास्थ्य निदेशालय के साथ साझा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन के बाद इन 2 टीमों की गेंदबाजी में दिख रही है धार
सिसोदिया ने निर्देश दिए कि सभी अस्पताल अपने यहां कोरोना संबंधित तैयारियों को लेकर सभी जरुरी डेटा उपलब्ध करवाए। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 विश्व के कई देशों में तेजी से फैल रहा है।
दिल्ली में कोरोना का नया वेरिएंट फैले या इससे किसी प्रकार की आपातस्थिति पैदा हो इससे निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के अस्पताल, हमारे मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल की नीलामी में जानिए किसने रचा इतिहास और किन दिग्गजों को नहीं मिला खरीदरार
इसलिए हमारे नागरिकों को इससे डरने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरुरत है। उन्होंने साझा किया कि हमारे अस्पतालों में जरुरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय को 104 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड भी दिया जायेगा ताकि अस्पतालों में दवाइयों की कमी न हो।
बैठक में कोरोना से निपटने संबंधी तैयारियों का जायजा लेते हुए सिसोदिया ने अस्पताल इंचार्जों से उनके अस्पतालों में मौजूदा सामान्य बेड्स, कोविड बेड्स, वेंटीलेटर्स की मौजूदा संख्या व उसे कितना बढाया जा सकता है,
ये भी पढ़ें: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ने पूरी की अपनी टीमें, सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईसीयू की क्षमता, अस्पताल में मौजूदा मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, जरूरी दवाइयों के स्टॉक की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड के पिछले अनुभवों से हमने बहुत कुछ सीखा है और इससे सरकार को भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।
हमने सभी तैयारियों और संभावित मामलों को लेकर अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। साथ केजरीवाल सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी को समय रहते जरुरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम करन, जानिये कौन सी टीम में गया कौन सा खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: 74 दिन की बजाय 60 दिन का ही होगा आईपीएल 2023 का शेड्यूल, डब्ल्यूटीसी फाइनल के कारण बीसीसीआई मजबूर
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।