Jewar Airport तक मेट्रो पहुंचेगी जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

लखनऊ। Uttar Pradesh news: गौतमबबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के जेवर में बन रहे अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर योगी सरकार रेलवे स्टेशन भी बनाएगी और वहां तक मेट्रो का भी विस्तार होगा। जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल पर प्रस्तावित रेलवे स्टेशन बन जाने के बाद महज चंद मिनटों में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मेट्रो लाइन को ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक विस्तारित किया जाएगा। वहीं, दिल्ली से हाई स्पीड रेल लिंक (high speed rail link) के लिए डीपीआर भी अप्रूवल स्टेज पर है। इसके तहत नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के टर्मिनल पर एक रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है, जिससे महज 21 मिनट में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट के नार्थ और ईस्ट एरिया को रोड कनेक्टिविटी भी प्रदान की जा रही है।
मेट्रो से कनेक्ट होगा जेवर
जेवर एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक यहां के टर्मिनल स्टेशन को मेट्रो पैसेंजर टर्मिनल से लिंक किया जाएगा। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे डेवलपमेंट अथारिटी (Yamuna Expressway Development Authority) और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने डीपीआर और फीजिबिलिटी रिपोर्ट इसी साल अगस्त में ही तैयार कर रही है। अब यहां रेल नेटवर्क बिछाए जाने की तैयारी जोरों पर हैं। प्रदेश सरकार की मांग पर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस पर काम कर रही है। इसके तहत नोएडा एयरपोर्ट पर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि जेवर में बन रहे इस एयरपोर्ट को चार चरण में पूरा किया जाना है। इन चार चरणों मे 1334 हेक्टेयर पर एयरपोर्ट का विकास होगा। इसमें दो रनवे बनाए जाने का प्रस्ताव है। पहले चरण का काम 2024 में पूरा होने की संभावना है। पहले चरण की प्रस्तावित लागत 5730 करोड़ रुपए है।
कभी ना खाएं ये चीजें, हो सकता है लिवर खराब
सर्विस रोड से भी मिलेगी कनेक्टिवटी
एयरपोर्ट तक यात्रियों की पहुंच आसान करने के लिए इसे विभिन्न सर्विस रोड के अलावा विभिन्न दिशाओं से रोड के जरिये जोड़ा जाएगा। ईस्ट रोड के जरिये जहां ये जेवर खुर्जा रोड से कनेक्ट होगा तो वहीं यमुना एक्सप्रेस वे से इसे जोड़ने के निविदा आमंत्रित की जा चुकी हैं और वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है। बल्लभगढ़ के रास्ते इसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश सरकार जमीन के अधिग्रहण पर 260 करोड़ रुपए खर्च करेगी। साथ ही सरकार एनएचएआई को 8.5 किमी का लिंक रोड बनाने के लिए जमीन फ्री ऑफ कॉस्ट उपलब्ध कराएगी। सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश सरकार की मंशा जेवर तक आने वाले यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना है। आने वाले सालों में दिल्ली हवाईअड्डे की व्यस्तता को देखते हुए कई देशी व विदेशी उड़ानें जेवर से संचालित होंगी और यहां यात्रियों की तादाद बढ़ेगी।
देसी घी की रोटी खाने से मिलते हैं ये फायदे, होती हैं कई बीमारियां ठीक
Health Tips : ये पांच लोग कभी ना करें आंवले का सेवन, हो सकते हैं बीमार
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।