1. Home
  2. National
  3. Uttarakhand

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश, सात लोगों की मौत

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश, सात लोगों की मौत  
Uttarakhand Helicopter Crash: मंगलवार को उत्तराखंड के केदारनाथ में दर्दनाक हादसा हुआ। केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में उसमें सवार पायलट सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई। केदारनाथ मंदिर से लगभग दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर गरुण चट्टी इलाके में यह दुर्घटना हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर एक आयरन कंपनी का था।

देहरादून। उत्‍तराखंड। Helicopter crash in Kedarnath: उत्तराखंड में आज एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में उसमें सवार पायलट सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई। केदारनाथ मंदिर से लगभग दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर गरुण चट्टी इलाके में यह दुर्घटना हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर एक आयरन कंपनी का था।

Also Read: Iphone 14 को टक्कर दे सकता है सैमसंग गैलेक्सी S23, बेहतर हैं फीचर्स व डिजाइन

कोटी-गुप्तकाशी के लिए भरी थी उड़ान

uttarakhand helicopter crash death

पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। जैसे ही दुर्घटना का पता चला, प्रशासन ने इन राहतकर्मियों को तुरंत मौके के लिए भेज दिया। विमानन  विभाग ने मामले की जांच के लिए अपनी टीम भी मौके पर भेज दी है।
केदारनाथ बेस कैंप से हेलीकॉप्टर ने नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।

Read Also : Auto News : आज लॉन्च होने जा रहा टाटा SUV का सबसे धाकड़ एडिशन, टीजर हुआ जारी, जानें क्या होगी कीमत

जांच में जुटी डीजीसीए की टीम


शुरुआती सूचनाओं के मुताबिक मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सुबह 11 बजे का यह हादसा है। डीजीसी जांच में जुटा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की असल वजह का पता लगाया जा रहा है। हादसे का कारण खराब मौसम या तकनीकी खराबी भी हो सकता है।

कुछ देर पहले खराब हुआ मौसम  

प्रत्यक्षदर्र्शियों का कहना है कि वे लोग दूसरे हेलीकॉप्टर में बैठने वाले थे और तभी हमें सूचना मिली कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा, इस हादसे के उन्हें रोक दिया गया। बताया गया कि यहां पर 15 मिनट पहले मौसम खराब हो गया और लगातार बारिश हो रही थी। 

Read Also : Auto News: आज ही कर लें ये जरूरी काम, वरना आपकी कार हो सकती है चोरी!


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub