National Sports Awards 2023: मोहम्मद शमी सहित 26 को अर्जुन अवार्ड, जानें और कौन से हैं खिलाड़ी

Haryana News Post (नई दिल्ली) National sports awards : भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय खेल अवार्ड के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिसके बाद सभी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। सबसे बड़ा सम्मानित खेल रत्न अवार्ड बैडमिंटन की प्रसिद्ध जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दिया जाएगा।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी सहित 26 एथलीट्स का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रीय खेल अवार्ड का वितरण 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में किए जाएंगे, जहां पीएम नरेंद्र मोदी के उपस्थित रहने की उम्मीद है। अवार्ड मिलने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा खेल मंत्रलाय ने की है। सभी अवार्ड को राष्ट्रपति के हाथों दिया जाएगा, खिलाड़ियों के लिए किसी सुनहरे पल की तरह होगा।
इतने एथलीट्स को मिलेगा अवार्ड
बुधवार को खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार देने का ऐलान किया है, जिसमें मोहम्मद शमी सहित 26 एथलीट्स को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। मोहम्मद शमी ने इस साल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाकर फैंस का दिल खुश किया है।
इसके साथ ही मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को सम्मानित किया जाना है। सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में द्रोपदी मुर्मू द्वारा अवार्ड बांटे जाएंगे। खेल मंत्रालय के मुताबिक, समितियों की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने इन सभी खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
खेल रत्न अवॉर्ड इन खिलाड़ियों को मिलेगा
चिराग शेट्टी – बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- बैडमिंटन
इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवार्ड
ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
मोहम्मद शमी – क्रिकेट
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
सुशीला चानु – हॉकी
पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम – रेसलिंग
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग
जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की भी उम्मीद हैं।
Budget Car फार्मूला क्या है, जितनी हो एन्युअल इनकम उसी के हिसाब से बनवाए ईएमआई
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।