दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी Samsung को लेकर चर्चा है कि वह एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें 20000mAh की बैटरी दी जा सकती है। अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है, तो यह बैटरी क्षमता के मामले में अब तक का सबसे बड़ा Samsung फोन होगा।**
क्या है पूरा मामला
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बैटरी को लेकर प्रतिस्पर्धा लगातार तेज हो रही है। बीते एक साल में ज्यादातर नए फोन 6000mAh से 7000mAh बैटरी के साथ आए हैं। कुछ ब्रांड इससे आगे बढ़ते हुए 10000mAh से ज्यादा क्षमता वाले फोन भी लॉन्च कर चुके हैं।
अब इसी कड़ी में Samsung का नाम जुड़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक चर्चित टिप्स्टर phonefuturist ने दावा किया है कि कंपनी 20000mAh डुअल सेल बैटरी तकनीक पर काम कर रही है।
20000mAh बैटरी कैसे काम करेगी
डुअल सेल टेक्नोलॉजी का फायदा
रिपोर्ट के अनुसार यह बैटरी Silicon Carbon टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी, जिसे भविष्य की बैटरी तकनीक माना जा रहा है।
बताई जा रही संरचना
पहला सेल करीब 12000mAh
दूसरा सेल करीब 8000mAh
कुल क्षमता 20000mAh
एक्सपर्ट्स के मुताबिक डुअल सेल डिजाइन से
चार्जिंग ज्यादा सुरक्षित होती है
बैटरी की उम्र लंबी रहती है
ज्यादा पावर को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है
कितना मिलेगा पावर बैकअप
लीक में यह भी दावा किया गया है कि
फोन से करीब 27 घंटे तक का स्क्रीन टाइम मिल सकता है
सालभर में लगभग 950 से 1000 चार्ज साइकल संभव हो सकते हैं
अगर यह आंकड़े सही रहते हैं, तो यह फोन
ट्रैवलर्स
गेमिंग यूजर्स
कंटेंट क्रिएटर्स
फील्ड वर्क करने वालों
के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
इतनी बड़ी बैटरी क्यों है अहम
आज के स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित नहीं हैं।
5G
हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले
AI फीचर्स
हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर
ये सभी बैटरी पर ज्यादा दबाव डालते हैं। टेक एनालिस्ट्स मानते हैं कि आने वाले समय में बैटरी क्षमता ही स्मार्टफोन खरीदने का बड़ा कारण बन सकती है।
Samsung की रणनीति क्या हो सकती है
Samsung पहले ही
फोल्डेबल स्मार्टफोन
फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज
मिड रेंज Galaxy A सीरीज
में मजबूत पकड़ बना चुका है। 20000mAh बैटरी वाला फोन
अल्ट्रा एंड्योरेंस कैटेगरी
इंडस्ट्रियल या स्पेशल यूज
या लिमिटेड मार्केट लॉन्च
के तौर पर आ सकता है।
हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आगे क्या देखने को मिल सकता है
आने वाले महीनों में और लीक सामने आ सकते हैं
Samsung किसी टेक इवेंट में इस तकनीक को शोकेस कर सकती है
शुरुआती मॉडल सीमित बाजारों में लॉन्च हो सकता है
अगर Samsung वास्तव में 20000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लाती है, तो यह स्मार्टफोन बैटरी टेक्नोलॉजी में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। फिलहाल यह जानकारी रिपोर्ट और लीक पर आधारित है, इसलिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार जरूरी है।












