Call Recording: कहीं आपकी कॉल रिकार्ड तो नहीं हो रही, कैसे पता करें

Someone Record My Call: कई बार ऐसा भी होता है कि सामने वाला आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है और आपको पता भी नहीं चलता है। लेकिन पहचान करना काफी आसान है। आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है।
Call Recording: जब हम किसी से अपने फोन पर बातें करते हैं, तो हमारे मन में यही विचार होता है कि शेयरिंग की जाने वाली बातें सिर्फ उसी व्यक्ति तक ही सीमित हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है।
हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कर रहा है। वैसे तो कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) कई देशों में गैर-कानूनी है. इसी कारण ध्यान में रखते हुए गूगल ने थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Apps) पर बैन लगा दिया है।
यानी कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कोई भी अब थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद नहीं ले सकता है। वही आजकल कई एंड्रॉइड फोन्स में इन बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी आता है लेकिन उसमें सामने वाले को कॉल पिक करते ही मैसेज दे दिया जाता है कि आपके कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है।
यहां पर एक बात बताना जरूरी है कि कई बार ऐसा भी होता है कि सामने वाला आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है और आपको पता भी नहीं चलता है। इसकी पहचान कैसे करें।
यदि आप इसकी भी पहचान करना चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपकी कॉल रिकार्ड तो नहीं कर रहा, इसके लिए आप एक ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीप की आवाज से पहचाने
जब आप कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो कॉल को गौर से सुनें। अगर बीप की आवाज आ रही है तो आपके कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है। कॉल रिसीव करते ही बीप की आवाज लंबे समय तक आती है तो समझ जाइए कि आपक कॉल को सामने वाला रिकॉर्ड कर रहा है।
नए फोन्स में सुनाई दती है अनाउंसमेंट
वहीं आजकल आ रहे स्मार्टफोन में अनाउंसमेंट हो जाती है यदि दूसरा व्यक्ति आपकी कॉल काे रिकार्ड कर रहा होता है। लेकिन पुराने फोन्स में अनाउंसमेंट सुनाई नहीं देती है. इस स्थिति में दूसरे तरीके से पता किया जा सकता है।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।