1. Home
  2. मौसम

Rajasthan Weather : राजस्थान के माउंट आबू में पारा 1 पर, 15 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे

Rajasthan, weather, dense fog, temperature, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar, Rajasthan Weather, Rajasthan Weather Update, Hindi News, Rajasthan Samachar, Fog, Rajasthan Weather, New Western Disturbance,
Rajasthan Weather Update: इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में रह सकता है। एक जनवरी से राज्य में मौसम साफ होने लगेगा और संभावना है कि 2-3 जनवरी से तापमान में गिरावट होने के साथ सर्द हवा चलेगी, जिससे रात के साथ दिन में भी ठिठुरन रह सकती है।

Haryana News Post, (जयपुर) Rajasthan Weather Report : बीते दो दिनों से सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, झुंझुनू और चूरू घने कोहरे की चपेट में हैं। मंगलवार रात प्रदेश के 15 शहरों का पारा 10  डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

शेखावाटी क्षेत्र सहित अन्य कई शहरों में घना कोहरा होने से विजिबिलिटी 50 से 150 मीटर के बीच रही। जयपुर के आसपास के इलाकों में बुधवार को हल्का कोहरा नजर आया। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.3 और न्यूनतम 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 1, अलवर का 6, फतेहपुर और करौली का 7.2, पिलानी का 7.5, चूरू का 7.7, धौलपुर का 8.1, वनस्थली का 8.6, जालोर और बारां का 8.8, सिरोही का 8.9, सीकर और श्रीगंगानगर का 9.2, कोटा का 9.4 तथा संगरिया का 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। 29.4 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर का दिन और 14.5 डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही।

कई इलाकों में होगी बारिश 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक नए सिस्टम का असर 1 जनवरी तक रह सकता है और इससे राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में रह सकता है।

एक जनवरी से राज्य में मौसम साफ होने लगेगा और संभावना है कि 2-3 जनवरी से तापमान में गिरावट होने के साथ सर्द हवा चलेगी, जिससे रात के साथ दिन में भी ठिठुरन रह सकती है।

Weather News: घने कोहरे में घिरी राजधानी, दिल्ली में 110 उड़ानें, 25 ट्रेनें बाधित

English Summary:
Rajasthan Weather News


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub