PM Kisan : किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 16 वीं किस्त

नई दिल्ली। PM Kisan news : सरकार किसानों की मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है. जिनमें से एक सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. जिसके तहत किसान भाइयों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं. इस योजना के अब तक किसान भाइयों के खातों में 15 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार किसान भाइयों के खातों में इस माह के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में रुपये भेज सकती है।
किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त
इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम भी कहा जाता है. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाई तय समय के अंदर भूमि सत्यापन करवा लें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
MSP on Wheat : इस सरकार ने बढ़ाया गेहूं का एमएसपी, किसानों की हो गई बल्ले बल्ले
यदि आपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराया है तो भी आप योजना के लाभ से छूट सकते हैं. यदि भरे गए आवेदन पत्र में गलती मिलती है तो भी किसान भाई लाभ से वंचित रह सकते हैं।
चेक करें स्टेटस
आवेदन रखने वाले किसान आधिकरिक साइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
फिर किसान 'फार्मर कॉर्नर' सेक्शन के तहत 'लाभार्थी स्थिति' विकल्प पर क्लिक करें।
अब किसान को अपना आधार नंबर, खाता नंबर या फोन नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद किसान कैप्चा भरें।
अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस आ जाएगा।
ध्यान से भरें डिटेल्स
आवेदन पत्र भरते समय किसान भाई अपना नाम, जेंडर,आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स सही से चेक कर लें. यदि किसान भाई अपना स्टेटस जानना चाहते हैं तो वह पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्रॉस चेक कर सकते हैं. इस योजना के जरिए किसान भाइयों को साल भर में तीन किस्तों में 2-2 हजार की धनराशि भेजी जाती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।