1. Home
  2. Bollywood

नहा रहे थे Amrapali और Nirahua, पर इस शख्स ने खिडकी से देख लिया सबकुछ…

नहा रहे थे Amrapali और Nirahua, पर इस शख्स ने खिडकी से देख लिया सबकुछ…
इस गाने के वीडियो में दोनों किसी कुटिया में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इस गाने में देशी बाथटब में एक साथ नहाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बीजेपी नेता और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। दोनों ने भोजपुरी सिनेमा फिल्मों के सैकड़ों से ज्यादा गानों में काम किया है।

भोजपुरी सिनेमा की ये जोड़ी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ये दोनों स्टार प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं।

दोनों की जोड़ी फिल्मी पर्दे जब भी एक साथ नजर आती है, तो आग लगा देती है। इसी बीच इनका एक पुराना गाना ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में’ (Duniya Jaye Chahae Bhad Me) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस गाने के वीडियो में दोनों किसी कुटिया में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इस गाने में देशी बाथटब में एक साथ नहाते हुए भी नजर आ रहे हैं।इनका रोमांस खिड़की से चोरी – छिपी एक व्यक्ति देख भी रहा होता है।

सॉन्ग ‘दुनिया जाए चाहे भाड़ में’ यूट्यूब पर इस समय तेजी से ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और आम्रपाली बंद रूम में खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे होते हैं।दोनों पानी के टब में मस्ती कर रहे हैं।

इनका रोमांस देख फैंस भी पानी – पानी हुए जा रहे हैं। इस गाने को Dinesh Lal Yadav और Kalpana ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखे हैं।इस गाने की शुरुआत में आम्रपाली सलवार शूट में नजर आती हैं, फिर छोटी ड्रेस पहनकर निरहुआ को मदहोश करने लग जाती हैं।

निरहुआ का ये गाना लगभग 5 साल पुराना है। सॉन्ग को Bhojpuri HD Film नाम के चैनल पर उपलोड किया गया है। निरहुआ का ये गाना उनकी फिल्म AASHIK AAWARA का है।

Maha Ashtami पर भेजें दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं और बोलें - मां दुर्गा लाए खुशियां और सुख समृद्धि, महालक्ष्मी करे धन की बौछार

Dhanteras पर लगाएं Whatsapp Status और भेजें Message, कहें Facebook दोस्‍तों को धनतेरस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं

Chhath Puja पर Husband के साथ शेयर करें ये Messages और कहें छठी मइया का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे

Chhath Puja पर Friends और Family को भेजें ये सुंदर Messages, आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

Ahoi Ashtami Instagram Captions : शोहरत, समृद्धि की हो बौछार, ऐसा आये अहोई अष्टमी का त्यौहार

Ahoi Ashtami wishes for child : अहोई-अष्टमी का दिन है कितना खास, इसमें संतान के लिए, होते हैं उपवास

Happy Ahoi Ashtami Wishes : मनाएं इस पर्व को खुशियों से हर आप बार, अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

Ahoi Ashtami whatsapp status : अहोई का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लाये खुशियां अपार, माँ अहोई जी करे, आपके घर सुख की बरसात


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img