ICC Test Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन और श्रेयस को हुआ फायदा, ऋषभ पंत अब भी टेस्ट में भारत के सर्वश्रेठ बल्लेबाज
ICC Rankings: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 93 रन की शानदार पारी खेली थी और वें तीन रेटिंग अंक हासिल करके छठे स्थान पर शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
ICC Test Rankings: रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। मैच के चौथे दिन अश्विन और श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में इन दोनों ही खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। गेंदबाजी रैंकिंग्स में अश्विन को एक पायदान का फायदा हुआ है। वें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 6 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
इसके साथ ही उन्होंने मैच की दूसरी पारी में नाबाद 42 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली, जिसके बाद वें बल्लेबाजी रैंकिंग्स में तीन स्थान की छलांग के साथ 84वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑफ़ द मैच भी चुने गए थे। इसके अलावा आलराउंडर्स की रैंकिंग्स में अश्विन भारत के ही रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
अय्यर को भी रैंकिंग्स में फायदा
दूसरे टेस्ट में अश्विन के साथ 71 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं पोजिशन हासिल की है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अय्यर ने 87 और दूसरी पारी में नाबाद 29 रन की पारी खेली। जिससे उन्हें बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में 26 स्थान का फायदा हुआ।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को मिला भारत की टी-20 टीम का पदभार, वनडे क्रिकेट में भी बने भारतीय टीम के उपकप्तान
इसके अलावा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने भी 93 रन की शानदार पारी खेली थी और वें तीन रेटिंग अंक हासिल करके छठे स्थान पर शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव मैच में पांच विकेट लेकर गेंदबाजी रैंकिंग्स में 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में अच्छे कॉन्ट्रैक्ट्स के बाद अब शिवम मावी और मुकेश कुमार को भारत की टी-20 टीम में भी मिली जगह
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।