India Squad SL Series: आईपीएल ऑक्शन में अच्छे कॉन्ट्रैक्ट्स के बाद अब शिवम मावी और मुकेश कुमार को भारत की टी-20 टीम में भी मिली जगह
India Squad SL Series: आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन में अच्छे कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने के बाद अब भारत के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार के लिए एक और अच्छी खबर आई है।
शिवम मावी और मुकेश कुमार को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहली बार भारत की राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों पर हाल ही में हुए आईपीएल मिनी-ऑक्शन में भी भारी बोली लगाईं गई थी।
आईपीएल मिनी-ऑक्शन में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। नीलामी के दौरान यह एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक बोली थी।
मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी से पहले चार सीजन टीम के साथ बिताने के बाद रिलीज कर दिया था और गुजरात टाइटंस ने शिवम को आईपीएल ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
मुकेश कुमार को भी मिली भारतीय टीम में जगह
आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन में मुकेश कुमार का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। लेकिन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 करोड़ 50 लाख रुपये की भारी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया।
नीलामी के दौरान लगभग सभी टीमें मुकेश को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं, लेकिन अंत में दिल्ली ने बोली जीत ली। आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन में वह मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये) और शिवम मावी (6 करोड़ रुपये) के बाद तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने।
पिछले सीजन में अनसोल्ड रहे मुकेश के लिए आईपीएल 2023 का सफर आसान नहीं था। मुकेश पहले ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बाद पहले वें भारत-ए टीम का हिस्सा रहे हैं और फिर भारतीय टीम के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भी काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को मिला भारत की टी-20 टीम का पदभार, वनडे क्रिकेट में भी बने भारतीय टीम के उपकप्तान
श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन के बाद इन 2 टीमों की गेंदबाजी में दिख रही है धार
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी ने पूरी की अपनी टीमें, सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20
3 जनवरी, मंगलवार (मुंबई)
दूसरा टी-20
5 जनवरी, गुरूवार (पुणे)
तीसरा टी-20
7 जनवरी, शनिवार (राजकोट)
पहला वनडे
10 जनवरी, मंगलवार (गुवाहाटी)
दूसरा वनडे
12 जनवरी, गुरूवार (कोलकाता)
तीसरा वनडे
15 जनवरी, रविवार (तिरुवनंतपुरम)
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।