1. Home
  2. Cricket

India Squad NewZealand Series: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टी-20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, पृथ्वी शॉ की टी-20 टीम में हुई वापसी

India Squad NewZealand Series: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टी-20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, पृथ्वी शॉ की टी-20 टीम में हुई वापसी
IND vs NZ: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टी-20 टीम में पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है। शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में तिहरा शतक (379 रन) जड़ा था। वनडे टीम में ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स शामिल हैं, वहीं टी-20 टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। 

India Squad NewZealand Series: बीसीसीआई की नई चयन समिति ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टी-20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। बड़ी खबर यह है कि टी-20 में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है।

हालांकि जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन अभी भी टीम में जगह बनाने के लिए अनफिट हैं। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को भारत की टी-20 टीम से बाहर रखा गया है।

केएल राहुल इसी महीने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी करने वाले हैं, जिसके चलते उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीये श्रृंखला से छुट्टी ली है। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में वापसी करेंगे।

पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हें भारत की टी-20 टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्हें 2021 के बाद पहली बार भारत की टीम में जगह मिली है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएस भारत को भी टीम में जगह मिली है। 

ये भी पढ़ें: रणजी में 379 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी के कायल हुए जय शाह, जमकर की तारीफ

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

IND vs NZ

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्ययी टीम का ऐलान, 4 स्पिनर्स के साथ भारत आएगी ऑस्ट्रेलिया

टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम 

IND vs NZ

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें: सर्जरी के बाद पंत की हालत में सुधार, अपने पैरों पर हुए खड़े, डॉक्टरों के अनुसार 4-6 महीने में कर सकते हैं वापसी

न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला वनडे

18 जनवरी, हैदराबाद

  • दूसरा वनडे

21 जनवरी, रायपुर

  • तीसरा वनडे

24 जनवरी, इंदौर

  • पहला टी-20

27 जनवरी, रांची

  • दूसरा टी-20

29 जनवरी, लखनऊ

  • तीसरा टी-20

1 फरवरी, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास लगातार दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका, ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जाने के लिए करना होगा इन्तजार

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।