India Squad Australia Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मिला टेस्ट कॉल-अप
Team India Squad Ind vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं।
India Squad Australia Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए चयन समिति ने भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी एक बड़ी खबर है।
चोटिल बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा को फिटनेस टेस्ट के अधीन टीम में शामिल किया गया है। अगर रविंद्र जडेजा फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो वे चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
इस बीच टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हुई है। इससे पहले विश्व के नंबर.1 टी-20 बल्लेबाज को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने पदार्पण करने का मौका नहीं मिल पाया था।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी पहली बार भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। किशन को ऋषभ पंत की अनुपस्तिथि में टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: रणजी में 379 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी के कायल हुए जय शाह, जमकर की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल
- पहला टेस्ट
9 से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट
17 से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट
1 से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट
9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
- पहला वनडे
17 मार्च, मुंबई
- दूसरा वनडे
19 मार्च, विशाखापत्तनम
- तीसरा वनडे
22 मार्च, चेन्नई
पहले 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मैथ्यू रेनशॉ, पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेप्सन
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।