CSK vs RCB Weather Report: सीएसके और आरसीबी के मैच पर मौसम पर बड़ा अपडेट, बारिश करेगी परेशान

नई दिल्ली, IPL News 2024: मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च को चेन्नई में 80% बारिश की संभावना है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। सीएसके और आरसीबी के बीच मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। बारिश के कारण मैच बाधित होने की संभावना है।
कुछ ही घंटे बाद बीसीसीआई का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियग लीग(आईपीएल) का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल में विगत वर्ष की तरह इस बार भी 10 टीमें भाग ले रही हैं। पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होना है, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के बीच खेला जाना है, जिसे लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस के चेहरे पर रौनक दिख रही है। दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में बूंदबांदी और तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। ऐसे में आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि कहीं सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट नना चढ़ जाए। चेन्नई का मौसम कैसा रहने वाला है, यह हम नीचे बताने जा रहे हैं।
कैसा रहेगा मौसम
सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के स्टेडियम में आज मैच खेला जाना है, जहां मौसम पर सबकी निगाहें टिकी हैं। मौसम विभाग ने 21 मार्च को आंधी के साथ तेज बारिश की उम्मीद जताई थी। शुक्रवार, 22 मार्च को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई है।
खराब मौसम सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले में कोई दखलंदाजी नहीं देगा। मैदान में ह्यूमिडिटी (नमी) 75 फीसदी रहने की संभावना है। यह खेलने वाले खिलाड़ियों के मुसीबत बन सकती है। चेन्नई के तापमान मैच के समय 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा यहां 18 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पित पर बाद में खेलने वाली टीम के लिए रन बनाना आसान काम नहीं होगा। समय गुजरने के साथ-साथ पिच स्लो होती जाती है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करण शर्मा, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार विशाक।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश चौधरी।
IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज करेगी सीएसके और आरसीबी, जानें क्या है प्लेइंग इलेवन
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।