1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2025 : क्या कोलकाता में आईपीएल 2025 का शेड्यूल बदलने वाला है?

IPL 2025 : क्या कोलकाता में आईपीएल 2025 का शेड्यूल बदलने वाला है?
IPL 2025 news: कोलकाता पुलिस ने CAB से IPL 2025 मैच (KKR vs LSG) को 6 अप्रैल को ईडन गार्डंस में न रखने का अनुरोध किया, क्योंकि रामनवमी के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी। बीसीसीआई को सूचित किया गया है। सुवेंदु अधिकारी ने 20,000+ रामनवमी जुलूस की घोषणा की। क्या IPL शेड्यूल बदलेगा?

Kolkata Police asked cab to reschedule IPL 2025: कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) से एक खास अनुरोध किया है, जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है। पुलिस ने CAB से कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच होने वाला आईपीएल मैच (IPL Match) 6 अप्रैल को ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में आयोजित न किया जाए। वजह? उस दिन रामनवमी (Ram Navami) है, और शहर में सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को लेकर भारी तैयारियां करनी होंगी।

क्या कोलकाता में IPL 2025 का शेड्यूल बदलने वाला है?

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने CAB को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि 6 अप्रैल को आईपीएल मैच (IPL Schedule) यहां न रखा जाए। रामनवमी के चलते पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।" उनका कहना है कि इस दिन भीड़ को संभालना और सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण होगा।

CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने क्या कहा

CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "पुलिस ने अभी तक इस मैच के लिए हरी झंडी नहीं दी है। उनका कहना है कि वे उस दिन पर्याप्त सुरक्षा बल (Police Security) उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। ऐसे में 65,000 दर्शकों को संभालना आसान नहीं होगा।" गांगुली ने यह भी बताया कि CAB ने बीसीसीआई (BCCI) को स्थिति से अवगत करा दिया है, और अब फैसला बीसीसीआई के हाथ में है। पिछले साल भी रामनवमी की वजह से आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था।

दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में विधानसभा के विपक्षी नेता और बीजेपी के दिग्गज सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि इस बार रामनवमी पर राज्य में 20,000 से ज्यादा जुलूस (Ram Navami Processions) निकाले जाएंगे। ऐसे में सुरक्षा और भी बड़ी चुनौती बन सकती है। क्या आईपीएल 2025 का रोमांच इस बार समय से शुरू होगा, या फिर शेड्यूल में बदलाव देखने को मिलेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

IPL 2025 CSK vs MI Tickets Booking: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मैच सीएसके-एमआई टिकट कैसे बुक करें, जानें सबकुछ


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub