1. Home
  2. Cricket

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग की बहस पर उपकप्तान केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीम के लिए हर चुनौती लेने को तैयार

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग की बहस पर उपकप्तान केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीम के लिए हर चुनौती लेने को तैयार

KL Rahul Press Conference: पहले टेस्ट से पहले केएल राहुल प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने ओपनिंग पर चल रही बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ी। प्रेस कांफ्रेंस में जब राहुल से उनकी बल्लेबाजी की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर टीम चाहती है कि मैं बीच में बल्लेबाजी करूं, तो मैं ऐसा करने के लिए भी तैयार हूं।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का पहला मुकाबला कल से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू होगा।

इस मैच से पहले भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि इस मैच से रोहित के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करनी चाहिए और केएल राहुल को मिडिल आर्डर में। जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2017 में भारत का दौरा किया था, तब केएल राहुल ने उस सीरीज में 6 अर्धशतक के साथ 393 रन बनाए थे।

वह सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन उसके बाद खराब प्रदर्शन के कारण राहुल भारत की टेस्ट टीम से बाहर हो गए। उसके बाद 2021 में राहुल ने फिर से भारत की टेस्ट टीम में वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में शानदार शतकीय पारी खेल दी।

अब एक बार फिर पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में राहुल की स्थिति पर अनिश्चिता बनी हुई है। लेकिन पहले टेस्ट से पहले केएल राहुल प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने ओपनिंग पर चल रही बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ी। 

ये भी पढ़ें: 2019 विश्व कप के बाद रोहित और विराट के बीच पड़ गई थी दरार, रवि शास्त्री ने सुलझाया था मामला

गिल ने बढ़ाई राहुल की चिंता 

भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले साल से भारत के लिए हर प्रारूप में बेहतरीन पारियां खेली हैं। साल 2023 में तो गिल काफी शानदार फॉर्म में हैं। गिल ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज धमाकेदार प्रदर्शन किया।

वहीं केएल राहुल पिछले लम्बे समय से काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके कारण अब कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि टेस्ट में भी राहुल की जगह शुभमन गिल को ही रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।

काफी हद तक यह बात सही भी है, क्योंकि राहुल पिछले लम्बे समय से अपने आप को साबित करने में नाकाम रहे हैं। लेकिन तमाम चर्चाओं के बीच राहुल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मंगलवार को नागपुर में मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में जब राहुल से उनकी बल्लेबाजी की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर टीम चाहती है कि मैं बीच में बल्लेबाजी करूं, तो मैं ऐसा करने के लिए भी तैयार हूं।

ये भी पढ़ें: 4 से 26 मार्च के बीच मुंबई में होगा महिला आईपीएल का आयोजन, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की पुष्टि

ये भी पढ़ें: अब 4K में होगा आईपीएल का प्रसारण, बीसीसीआई ने Jio को दी हाई वीडियो रिज़ॉल्यूशन में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने की अनुमति

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img