Goldy Brar Detained: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में गिरफ्तार, भारत सरकार ने तेज की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया
Who is Goldy Brar: सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी बरार से एफबीआई ने पूछताछ की है। उसको 20 नवंबर को हिरासत में लिया गया था। वह कनाडा से अमेरिका आया है और ड्रग्स का कारोबार कर रहा है। कई वारदातों में उसका नाम भी शामिल है।
Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड हत्थे चढ़ गया है। अमेरिका की कैलिफोर्निया पुलिस ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसे पिछले महीने 20 नवंबर को हिरासत में लिया गया था। हालांकि कैलिफोर्निया पुलिस की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर गोल्डी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।
इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था। गोल्डी पर भारत में आपराधिक साजिश, हत्या, अवैध हथयारों की आपूर्ति जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: अपने चैट शो में अचानक क्यों इमोशनल हो गई शहनाज गिल, वीडियो वायरल
गैंगस्टर गोल्डी ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
भारत सरकार ने गोल्डी के प्रत्यर्पण की तैयारी तेज कर दी हैं। सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तारी की पुष्टि के लिए अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं। सूत्रों के अनुसार अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने गोल्डी बराड़ से पूछताछ की है।
ड्रग्स का कारोबार कर रहा गैंगस्टर गोल्डी 20 नवंबर को कनाडा से अमेरिका आया था तभी वह कैलिफोर्निया पुलिस के हत्थे आया। बता दें कि कई वारदातों शामिल इसी गैंगस्टर ने मूसेवाला की हत्या के ठीक बाद कथित तौर पर इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी
29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में की गई थी हत्या
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में की गई थी। जब सिंगर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई थी उस समय वह अपने घर से अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे।
छह हमलावरों ने उनकी गाड़ी का घेराव करके फायरिंग की थी। मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। दो आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। पंजाब पुलिस की जांच के अनुसार मूसेवाला कांड में सारे निर्देश कनाडा में बैठा गोल्डी ही दे रहा था।
पिता ने कहा, पकड़वाने वाले को दियाए जाए दो करोड़ रुपया
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश की थी कि जो भी गोल्डी की पता बताए दो करोड़ रुपया दिया जाए। इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है।
बलकौर सिंह ने कहा कि अगर सरकार इतनी रकम देने में असमर्थ नहीं होगी तो वह यह पैसे अपनी जेब से दे सकते हैं। बलकौर ने कहा है कि मूसेवाला की हत्या के बाद भी पंजाब सरकार 2 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स ले रही है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला हर साल ये टैक्स भरता था।
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को मिलेगा समान वेतन
श्रीमुक्तसर साहिब का रहने वाला है गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़ मूल रूप से पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। पिछले महीने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या में भी उसका हाथ था। जानकारी के अनुसार गोल्ड़ी बराड़ कनाडा में बैठकर ही पंजाब में अपना उगाही रैकेट व अपना हिट स्कवॉड और बिजनेस चलाता है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप, पत्नी अनुष्का भी कमाई के मामले में पीछे नहीं
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।