1. Home
  2. Crime

Delhi: शादी समारोह में मामूली विवाद पर कैटरिंग का काम करने वाले को पीट-पीटकर मार डाला

Delhi: शादी समारोह में मामूली विवाद पर कैटरिंग का काम करने वाले को पीट-पीटकर मार डाला 

Delhi Crime: दिल्ली में शादी का खाना ही जान की आफत बन गया और खाने के लिए प्लेट न देने पर समारोह में ही एक शख्स की हत्या कर दी गई। गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में मामूली विवाद पर कैटरिंग का काम करने वाले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात बुधवार और गुरुवार की दरिम्यानी रात की है। क्रॉकरी और डीजे लेबर के बीच प्लेट देने के लिए मना करने पर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। 

ये भी पढ़ें: 2019 विश्व कप के बाद रोहित और विराट के बीच पड़ गई थी दरार, रवि शास्त्री ने सुलझाया था मामला

कैरेट से सिर पर किए गए कई वार 

डीजे ग्रुप के एक व्यक्ति ने केटरर लेबर से प्लेट मांगी थी। केटरर लेबर ने प्लेट देने से इनकार कर दिया। इस पर डीजे ग्रुप के दो लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कैरेट से सिर पर कई वार किए गए। मृतक की पहचान मृतक की पहचान किराड़ी के प्रेम नगर निवासी संदीप ठाकुर के रूप में हुई है। 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच देखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी मैच देखने आएंगे भारत

आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि मारपीट के बाद संदीप ठाकुर जमीन पर गिर जाता है और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। गंभीर हालत में संदीप को को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया मारपीट में शामिल दो मुख्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। मारपीट करने वालों के साथ खड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी, बीसीसीआई अधिकारी ने भेजी चेतावनी, कहा- ऐसा कोई नियम नहीं है कि उपकप्तान को हटाया नहीं जा सकता

सीसीटीवी की तस्वीरों में मारपीट करते दिख रहे आरोपी 

सीसीटीवी की तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि संदीप ठाकुर के साथ कैसे मारपीट की जा रही है। पीली जैकेट वाला युवक प्लास्टिक की कैरेट से संदीप के सिर पर वार करता दिख रहा।

दरअसल रात में डीजे वाले खाने के लिए संदीप से प्लेट मांग रहे थे लेकिन संदीप ने प्लेट कुछ देर में देने को कहा। इसी बात पर डीजे और केटरिंग स्टाफ में झगड़ा हुआ। डीजे वालों के सन्दीप के सिर पर प्लास्टिक की कैरेट मारने उसकी मौत हुई। 

ये भी पढ़ें: अब 4K में होगा आईपीएल का प्रसारण, बीसीसीआई ने Jio को दी हाई वीडियो रिज़ॉल्यूशन में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने की अनुमति

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub